AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 15 September 2016

इस शिक्षण सत्र्ा् में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन व्यवस्था लागू होगी

इस शिक्षण सत्र्ा् में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन व्यवस्था लागू होगी

खण्डवा 15 सितम्बर 2016 - स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र्ा् 2016-17 से कक्षा 9 एवं 10 में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया लागू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विभाग ने विस्तृत निर्देश भी जारी किये हैं। शिक्षण सत्र्ा् 2016-17 से कक्षा 9 एवं 10 वीं की वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना में बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति अपनाई जायेंगी। इसके अन्तर्गत जिन 6 विषय में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा ली जाती है, उनमें से जिन 5 विषय में विद्यार्थी के सबसे अधिक अंक होंगे, परीक्षा परिणाम की गणना के लिये उन पाँच विषय को ही लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment