AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 September 2016

महिला सषक्तिकरण योजना में प्रषिक्षण हेतु 30 अक्टूबर तक आवेदन करें

महिला सषक्तिकरण योजना में प्रषिक्षण हेतु 30 अक्टूबर तक आवेदन करें

खण्डवा 28 सितम्बर 2016 - मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजनांतर्गत विपत्तिग्रस्त, पीड़ित, कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक उन्नयन के लिए स्थाई प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। जिला महिला सषक्तिकरण अकिधिकारी श्रीमती रीता नाथ ने बताया कि इस प्रषिक्षण हेतु ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाएं जिनके परिवार में कोई नहीं है। बलात्कार से पीड़ित महिला, बालिका, एसिड विक्टिम, जेल से रिहा महिलाएं, शासकीय एवं अषासकीय आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहों में निवासरत, विपत्तिग्रस्त महिलाएं, बालिकाएं, दहेज प्रताड़ित , अग्नि पीड़ित महिलाएं दुर्व्यवहार से बचाई गई महिला, परित्यक्ता एवं तलाकषुदा महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करती हो, ऐसी महिलाएं आवेदन पत्र जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी के कार्यायल में डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकती है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक होगी। सामान्य वर्ग की महिला की उम्र 45 तथा विधवा, परित्यक्ता, तलाकषुदा, एससी, एसटी एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 वर्ष तक की पात्रता होगी। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होगा। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत खण्डवा के परिसर में स्थित जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment