AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 September 2016

अपने दायित्वों का निर्वहन न करने वाली संस्था होगी ब्लेक लिस्टेट

अपने दायित्वों का निर्वहन न करने वाली संस्था होगी ब्लेक लिस्टेट

खण्डवा 30 सितम्बर 2016 - रोजगार गारंटी योजना के तहत रेषम गतिविधि का कार्य करने के लिए आयुक्त रेषम संचालनालय भोपाल द्वारा अषासकीय संस्था द विन पुअर एण्ड रूरल सोसायटी खण्डवा को फेसिलिटेटर का दायित्व सौंपा गया था। अपने दायित्वों का सही ढं़ग से निर्वहन न करने वाली इस संस्था को ब्लेक लिस्टेट करने की कार्यवाही की जा रही हैं। नोडल अधिकारी रेषम विभाग श्री कस्तूर चंद चौधरी ने बताया कि जिला पंचायत खण्डवा द्वारा कुल 133 किसानों को रेषम उत्पादन संबंधी कार्य करने के लिए  प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई थी। इन 133 किसानों में से जिनके द्वारा किए गए कार्य का सत्यापन किया जा चुका है, किन्तु उनकी मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, उन्हें मजदूरी का भुगतान कराया जायेगा। इसके लिए उनके मजदूरी के मस्टर रोल जिला पंचायत में जमा कराने के निर्देष कलेक्टर जिला खण्डवा द्वारा दिये गये है। 
नोडल अधिकारी रेषम जिला खण्डवा श्री चौधरी ने बताया कि संबंधित अषासकीय संस्था द्वारा 151 ऐसे कृषकों से भी शहतूत का पौधरोपण कराया गया जिनकी प्रषासकीय स्वीकृति जारी ही नही हुई थी। इसके अलावा वर्ष 2012-13 , 2013-14, व वर्ष 2015-16 में भी इस संस्था द्वारा बगैर अनुमति व स्वीकृति के शहतूत का पौधरोपण जनपद के माध्यम से मनरेगा के तहत कराया गया है। श्री चौधरी ने बताया कि संस्था का एक मात्र उद्देष्य शहतूत के पौधो को कम कीमत में खरीदकर अधिक दर पर विक्रय करने का था, जिससे की संस्था को अधिक लाभ अर्जित हो सके,  और इसी उद्देष्य से ही बिना प्रषासकीय स्वीकृति के इन संस्था ने आदिवासी किसानों के यहां शहतूत का पौधरोपण कराया। 

No comments:

Post a Comment