AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 September 2016

खालवा क्षेत्र के गांवों में आयोजित किये जा रहे है स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर

खालवा क्षेत्र के गांवों में आयोजित किये जा रहे है स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर
चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के 5 दल गांवों में कर रहे है बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 19 सितम्बर 2016 - आदिवासी बहुल विकासखण्ड खालवा में बच्चों में कुपोषण की समस्या को ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 ग्रामों में आगामी दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं सुपोषण षिविर आयोजित किये जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के निर्देष पर आयोजित हो रहे इन षिविरों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके वजन के आधार पर कुपोषित बच्चे चिन्हित कर उन्हें पास के बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती कराया जायेगा तथा उनके पालकों को पोषण आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी समझाइष दी जायेगी। इसके लिए चिकित्सकों के 5 दल बनाये गये है। इन दलो में चिकित्सक के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ , सुपरवाइजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल किये गये है। यह दल एक-एक गांव में कुछ समय के अंतराल से दो बार दौरा करेगा। 
गठित किये गये पहले दल में डॉ. आमीन अंसारी के नेतृत्व में ग्राम सुकवी , व खार में इस तरह का षिविर आयोजित किया जा चुका है तथा इन दोनों ग्रामों में अगला षिविर 23 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। इसी तरह गुलाई ,दिदम्दा में भी 19 सितम्बर को आयोजित किया गया। इन दोनों ग्रामों में अगला षिविर 24 सितम्बर को आयोजित होगा। इसी तरह गोगईपुरा व धामा में 20व 26 सितम्बर को, आवलिया नागोत्तर व ढाकना में 21 व 27 सितम्बर को , झारीखेड़ा व कुटवी में 22 व 28 सितम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर आयोजित किये जायेंगे।
चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के दूसरे दल द्वारा डॉ. मुख्तार अंसारी के नेतृत्व में ग्राम ढाबीया, लंगोटी में षिविर आयोजित किये जा चुके है तथा इन ग्रामों में अगला षिविर 23 सितम्बर को आयोजित होगा। इसी तरह , टिमरनी व अमलाय ग्रामों में 19 सितम्बर को षिविर का आयोजन किया गया, अगला षिविर 24 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। ग्राम जामधड़ व दगड़कोठ में 20 सितम्बर एवं 26 सितम्बर को , जामली गुर्जर व झिरन्या में 21 एवं 27 सितम्बर को तथा ग्राम जोगीबेड़ा व साल्जाखेड़ा में 22 एवं 28 सितम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर आयोजित किये जायेंगे।
दल क्रमांक 3 द्वारा डॉ. शैलेन्द्र राठौर के नेतृत्व में ग्राम आवलिया व भोजुढाना में इस तरह का स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर आयोजित किया जा चुका है। इन दोनों ग्रामों में अगला षिविर 23 सितम्बर को आयोजित होगा। इसी तरह ग्राम चबुतरा व गोलखेड़ा ग्रामों में 19 सितम्बर को षिविर आयोजित किया गया, अगला षिविर इन ग्रामों में 24 सितम्बर को आयोजित होगा। इसी तरह तावखेड़ी व विक्रमपुर में 20 एवं 26 सितम्बर को, चटूबटू तथा पटालदा में 21 एवं 27 सितम्बर को तथा मोहालखारी एवं सालीढाना में 22 एवं 28 सितम्बर को यह षिविर आयोजित होंगे।
दल क्रमांक 4 द्वारा डॉ. अभिषेस मिश्रा के नेतृत्व में आराखेड़ा , गारबेड़ी में षिविर आयोजित किया जा चुका है, इन दोनों ग्रामों में 23 सितम्बर को भी इसी तरह का षिविर आयोजित किया जायेगा। ग्राम उदियापुर व मोजवाड़ी में 19 सितम्बर को इस तरह का षिविर आयोजित किया गया, जबकि अगला षिविर 24 सितम्बर को आयोजित होगा। स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर का आयोजन 20 सितम्बर को चिकतलाई एवं निरीखेड़ा में किया जायेगा। इन गांवों में अगला षिविर 26 सितम्बर को भी आयोजित होगा। इसके अलावा देवली खुर्द व सरमेष्वर में 21 व 27 सितम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह 22 व 28 सितम्बर को दूधकुण्डीया व मानपुरा में स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर आयोजित किये जायेंगे।
दल क्रमांक 5 द्वारा डॉ. मिथुन मजुमदार के नेतृत्व में ग्राम कुदई व मलगांव में स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर आयोजित किये जा चुके है। इन गांवों मंे अगला षिविर 23 सितम्बर को आयोजित होगा। ग्राम हीरापुर व मिरपुर में 19 सितम्बर स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर आयोजित किये जा चुके है, अगला षिविर इन गांवों में 24 सितम्बर को आयोजित होगा। इसी तरह ग्राम जूनापानी एवं कालापाटा में स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर 20 एवं 26 सितम्बर को आयोजित किये जायेंगे। जबकि मोहनियाभाम एवं कुम्हारखेड़ा में 21 व 27 सितम्बर को ये षिविर आयोजित किये जायेंगे। ग्राम कनवाली व जूनाखाल में 22 व 28 सितम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण व सुपोषण षिविर आयोजित किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment