AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 September 2016

अक्टूबर में खालवा क्षेत्र के 57 गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे

अक्टूबर में खालवा क्षेत्र के 57 गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - अक्टूबर माह में विकासखण्ड खालवा के 57 ग्रामों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम व सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया जायेगा । ग्रामो मे कुपोषण-स्वास्थ्य संबंधी व अंधविश्वास को कम करने के लिए खालवा के ग्रामो मे प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से ग्रामो मे भ्रमण कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जायेगी। साथ ही उन्हे स्थानीय बोली में गीतों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दल के प्रभारी बी.ई.ई. एल.एस. कवडे़, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबलाईजर श्री दिलीप नांदिया व श्री कन्हैया लाल प्रधान ब्लॉक प्रेाग्राम मैनेजर को बनाया गया है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर को ग्राम उदिययापुर माल, उदियापुर रैयत, 3 अक्टूबर को जमनापुर, चिमईपुर, 4 अक्टूबर को माथनी, झिंझरी, 5 अक्टूबर को चाड़िदा, बागड़ा, 6 अक्टूबर को झिरन्या, गोलखेड़ा, 7 अक्टूबर को रानीझिरी, तावखेड़ी, 8 अक्टूबर को बीचपुरी, सेमल्या, 10 अक्टूबर को लखनपुर रोड़, चबूतरा, 11 अक्टूबर को कदवालिया, भोजूढाना, 12 अक्टूबर को महेलू, समजगढ़, खातेगांव, विक्रमपुर, 13 अक्टूबर को टिमरनी, समलाय, 14 अक्टूबर को सामूढाना, कुमईढाना, 15 अक्टूबर को अम्बाखाल, जामन्या सरसरी, 17 अक्टूबर को रन्हाई, खोदरा, 18 अक्टूबर को इन्द्राखेड़ा, गदड़िया, 19 अक्टूबर को सेन्धवाल, सोनपुर, झारीखेड़ा, 20 अक्टूबर को ढाकना, रायपुर, 21 अक्टूबर को आवल्या, रहेटिया, 22 अक्टूबर को नागोतार, कुटबी, 24 अक्टूबर को सुन्दरदेव, सुहागी, 25 अक्टूबर को घुटीघाट, गोगईपुर, 26 अक्टूबर को धाना बूटी, गुलाईमाल, ढिमारिया, 27 अक्टूबर को दिदम्दा, ढोलगांव, बकार्जुन, 28 अक्टूबर को चाकरा, दावनिया, 29 अक्टूबर को बोरखेड़ा, सरमेश्वर, 31 अक्टूबर को सान्याखेड़ा, मोहन्याढाना पर जाकर जागृति का संदेश दिया जावेगा । 

No comments:

Post a Comment