AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 September 2016

खेत चौपाल में किसानों को सिखाये जायेंगे उन्नत खेती के तरीके

खेत चौपाल में किसानों को सिखाये जायेंगे उन्नत खेती के तरीके

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - प्रदेष सरकार द्वारा किसानों की खेती से आय को दुगुना करने के लिए विभिन्न निर्णय लिये गये है। जिले के किसानों का कृषि उत्पादन बढ़ाकर उनकी आय में वृद्धि करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये किसानों को खेत चौपालों के माध्यम से खेती के उन्नत तरीके सिखाये जायेंगे। उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने बताया कि इन खेत चौपालो में किसानों को रबी फसलों की तैयारी , गहरी जुताई, जैविक खेती, किसान क्रेडिट कार्ड, दुग्ध उत्पादन के लिए डेयरी उद्योग की स्थापना , राजस्व समस्याओं के निराकरण तथा स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित किसानों के बैंक ऋण प्रकरण तैयार करने जैसी जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने इन चौपालो में तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एडीओ, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक पषु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, पंचायत सचिव, समिति प्रबंधक, पटवारी , किसान मित्र व कृषि अभियांत्रिकी के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देष दिए है। 
जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी विकासखण्डों के 1-1 ग्रामों में अक्टूबर व नवम्बर माह में 1-1 यह खेत चौपाल आयोजित की जायेगी। खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम माथनी में 5 अक्टूबर को पहली खेत चौपाल आयोजित होगी, जिसमें अमलपुरा, धरमपूरी, भामगड़ व सिवना ग्रामों के किसान शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा ग्राम दोदवाड़ा में 4 नवम्बर को खेत चौपाल आयोजित होगी जिसमें, सिहाड़ा, गोकूल गांव, खेड़ी कित्ता व बलवाड़ा के किसान शामिल होंगे। छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम चिचगोहन में 7 अक्टूबर को ग्राम भेरूखेड़ा, पलासी, अत्तर, तलवाड़ीया, बामझड़ व रेवाड़ा के किसान शामिल होंगे, जबकि 9 नवम्बर को ग्राम चमाटी में आयोजित खेत चौपाल में आबुद, गोलजोषी, सिलोदा व बड़ियाग्यासुद के किसान शामिल हो सकेगे। हरसूद विकासखण्ड के ग्राम बरूड़ में 14 अक्टूबर को ग्राम छिपीपुरा, तोरनिया, डोटखेड़ा व नंदगांव के किसान शामिल होंगे, जबकि 11 नवम्बर को ग्राम देवल्दी में आयोजित खेत चौपाल में सात्रि, चारखेड़ा, सड़ियापनी, पुरानी आबादी एवं छनेरा के किसान शामिल हो सकेगे।
खालवा विकासखण्ड के ग्राम पटाजन में 19 अक्टूबर को ग्राम पटाल्दा , रनाई, डाबिया, खोरदा, पाडल्या व जामनियां के किसान शामिल होंगे, जबकि 16 नवम्बर को ग्राम सेंधवाल में आयोजित खेत चौपाल में सुन्दरदेव , रायपुर, सेंधवाल, नागोत्तर, धामा, चाकरा व गुलाईमाल के किसान शामिल हो सकेगे।
पंधाना विकासखण्ड के ग्राम राजोरा में 21 अक्टूबर को ग्राम बोरगांव, डोंगरगांव, पिपहट्टी व छनेरा के किसान शामिल होंगे, जबकि 18 नवम्बर को ग्राम सेमलिया में आयोजित खेत चौपाल में लुनार, राजगढ़, बराड़, गुड़ी के किसान शामिल हो सकेगे। पुनासा विकासखण्ड के ग्राम गुयडा में 26 अक्टूबर को ग्राम खेगांव, दुधवास, जामनियां , मूंदी, पालसूद माल, के किसान शामिल होंगे, जबकि 23 नवम्बर को ग्राम खेड़ी बुजुर्ग में आयोजित खेत चौपाल में बिलाया , मसलाय, मथेला, सुरगांव, नेतनगांव के किसान शामिल हो सकेगे। बलड़ी विकासखण्ड के ग्राम नादिया में 2 नवम्बर को ग्राम गंभीर, गरबड़ी, सेमरूढ़, सोमगांव के किसान शामिल होंगे, जबकि 25 नवम्बर को ग्राम बोरखेड़ा में आयोजित खेत चौपाल में डाबली, हनुवंतिया, भोरलाय, व भगवानपुरा के किसान शामिल हो सकेगे।

No comments:

Post a Comment