AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 September 2016

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ परिक्रमा पथ के ग्रामों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ परिक्रमा पथ के ग्रामों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण 

खण्डवा 21 सितम्बर 2016 - ‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ यात्रा का शुभांरभ खण्डवा जिले के विकासखण्ड हरसूद के ग्राम धनोरा मे जनवरी 2017 से किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना ने बुधवार को पुनासा क्षेत्र के नर्मदा परिक्रमा पथ के ग्रामों का दौरा करके इस यात्रा के पूर्व की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, एस.डी.एम., पुनासा सुश्री जानकी यादव , कृषि विभाग आत्मा परियोजना अधिकारी श्री आनंद सोंलकी एवं जिला समन्वयक श्री सचिन षिम्पी एवं जिले के सभी अधिकारियों ने यात्रा मार्ग मे आने वाले ग्रामो का अवलोकन किया। जिसमे मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद द्वारा गठित प्रस्फुटन समिति सदस्य उपस्थित थे सिगाजी ग्राम में बैठक ली गई जिसमे ग्रामीणो को यात्रा मे सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया इसी क्रम में ग्राम बीड़ में सास्कृतिक कार्यक्रम, माध्यमिक शाला का अवलोकन किया गया । मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सक्सेना ने खण्डवा द्वारा ग्राम भरलाय, दीनकरपुरा एवं जलकुऑं मे चौपाल के माध्यम से ग्रामीणो को यात्रा मे सहयोग एवं स्वागत करने हेतु निर्देषित किया। ग्राम जलकुऑं खुले में शौच से मुक्त होने पर ग्रामीणो को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा द्वारा बधाई दी गई।

No comments:

Post a Comment