AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 September 2016

खालवा क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणो को टीकाकरण व पोषण आहार के बारे में समझाया

खालवा क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणो को टीकाकरण व पोषण आहार के बारे में समझाया

खण्डवा 19 सितम्बर 2016 - खालवा विकासखण्ड केे ग्राम कोठा, जामधड़ , गुलरढाना, गारबेडी, सांवलीखेड़ा व मोजवाडी में  स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठक लेकर  ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण आहार संबंधी संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा अंधविश्वास कुरूतियो जैसे मुद्दो पर चर्चा की। ग्रामीणों को बताया गया कि पोष्टिक तत्व केवल महंगी सामग्रियों में ही नही पाये जाते बल्कि गांव में ही हमारे आसपास मिलने वाली सुरजने की फली, मूंगफली, चने, पत्तेदार सब्जियों , दालों, में भी पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, खनिज लवण पाये जाते है। ग्रामीणों को शुद्ध व ताजा भोजन करने की सलाह दी गई तथा उन्हें बताया गया कि वे अपने बच्चों को आंगनवाड़ी व स्कूलों में जरूर भेजे ताकि उन्हें निःषुल्क षिक्षा के साथ साथ निःषुल्क पोषण आहार भी मिल सके। ग्रामीणों को समझाया गया कि यदि उनके बच्चे बीमार हो तो सरकारी अस्पताल में तुरंत उनका इलाज कराये , बच्चे कमजोर हो तो पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करायें। ग्रामीणों को बताया गया कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने पर पोषण आहार विषेषज्ञो के मार्गदर्षन में बच्चों को समुचित पोष्टिक आहार दिया जाता है। साथ ही उनकी माताओं को भी रहने , खाने के साथ साथ 14 दिन की मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है क्योंकि बच्चों के साथ पोषण पुनर्वास केन्द्र में रहने पर उनकी मां मजदूरी पर नही जा पाती हैं। 
      ग्रामीणों को उनकी सरल कोरकू भाषा मे गानों के माध्यम से भी व आशा सहयोगी व्दारा कोरकू भाषा में उनको समझाइश दी गई और विडियो दिखाकर कोरकू भाषा मे आशा सहयोगी व्दारा समझाया गया। ब्लॉक कम्यूनिटी मोबलाईजर श्री दिलीप नांदिया एव ंबी.ई.ई0. एल.एस.कवडे, व्दारा गा्रमीणीजनो से समूह मे चर्चा कर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ पर चर्चा की। टीम मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनवाडी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, उपस्थित थे। उसके पश्चात ग्राम मे बच्चो का वजन कर दो अति कम वजन वाले बच्चो को एन.आर.सी. के लिए भेजा गया। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ0एन.के.सेठिया, एन.आर.सी. के पोषक प्रशिक्षक, ए.एन.एम. पंचायत सहायक, शिक्षकगण, सचिव उपस्थित थे।    

No comments:

Post a Comment