AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 September 2016

कृषि के विद्यार्थियों को दिया जायेगा रोजगार संबंधी प्रषिक्षण

कृषि के विद्यार्थियों को दिया जायेगा रोजगार संबंधी प्रषिक्षण

खण्डवा 23 सितम्बर 2016 - कृषि स्नातक एवं कृषि विषय से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद द्वारा प्रायोजित नोडल अधिकारी, सेन्टर फॉर एडवांस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट भोपाल के द्वारा निःषुल्क प्रषिक्षण 16 सितम्बर से बागमुगालिया भोपाल में दिया जायेगा। इस प्रषिक्षण पश्चात् प्रषिक्षणार्थी एग्रीक्लीनिक व एग्री बिजनेस सेंटर स्थापित कर सकेगें। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि इस निःषुल्क प्रषिक्षण में शामिल होने हेतु आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारियों ॅॅॅण्ब्।त्क्प्छक्प्।ण्छम्ज्  एवं  ीजजचरूध्ध्ंहतपबसपदपबेण्दमज  से प्राप्त की जा सकती है। इस निःषुल्क प्रषिक्षण के लिए कृषि स्नातक एवं कृषि विषय से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं की सूची नोडल अधिकारी, सेन्टर फॉर एडवांस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट भोपाल को भेजते हुए एक प्रति अन्त्यावसायी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देष आवेदकों को दिए गए। 

No comments:

Post a Comment