AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 September 2016

अनुसूचित जाति व जनजाति के युवाओं के लिए स्वरोजगार मेला सम्पन्न

अनुसूचित जाति व जनजाति के युवाओं के लिए स्वरोजगार मेला सम्पन्न

खण्डवा 26 सितम्बर 2016 - विमुक्त जाति छात्रावास खण्डवा परिसर में स्वरोजगार मेले का आयोजन सोमवार को किया गया। मेले में आदिवासी वित्त एवं विकास निमग, अन्त्यवसायी निगम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला उद्योग केन्द्र के सभी विभाग प्रमुख, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री गणेष भावर उपस्थित थे। मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी हितग्राहियों को स्वरोजगार के संबंध में मार्गदर्षन दिया। सहायक परियोजना प्रषासक श्री नरीज पाराषर ने अनुसूचित जनजाति के युवाओं के आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेकर किस तरह आत्म निर्भर बना जा सकता है। कार्यक्रम में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना भोपाल से आये श्री संतोष जैन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेष सोनी ने किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से संबंधित 168 आवेदन भरवायें गये। षिविर में कामर्षियल सिनबेग लिमिटेड कम्पनी पीथमपुर के द्वारा 75 युवाओं के आवेदन प्राप्त किये गये तथा स्टार ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु 44 युवाओं ने अपने आवेदन जमा किये। इस रोजगार मेले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा काउन्सलर एवं विषय विषेषज्ञों द्वारा 161 युवाओं को रोजगार हेतु मार्गदर्षन भी प्रदान किया गया ।  इसके अलावा नव किसान बायो प्लांटेक लिमिटेड कम्पनी भोपाल द्वारा 3 युवाओं के आवेदन प्राप्त किये गये , जबकि श्री राम लाईफ इन्ष्योरेन्स आनन्द नगर खण्डवा द्वारा 12 आवेदन प्राप्त किये गये।
      कार्यक्रम में श्री मजहर हाषमी महाप्रबंधक जिला उद्योग व्यापार केन्द्र खण्डवा, श्री भरत श्रीवास्तव सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण खण्डवा, श्री प्रमोद श्रीवास्तव समन्वयक उद्यमिता विकास खण्डवा, श्री योगेष चौधरी संचालक कर्मषियल सिन्बेग्स लिमिटेड पीथमपुर, श्री एस.आर. गजरे संचालक स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा, श्री संजय मिश्र षाखा प्रबन्धक नव किसान बायो प्लांटेक लिमिटेड कम्पनी भोपाल एवं तेजेन्द्र राउत संचालक श्री राम लाईफ इन्ष्योरेन्स आनन्द नगर खण्डवा सम्मिलित हुयें एवं आयोजित षिविर का महत्व बताते हुयें विभागीय एवं स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी । 

No comments:

Post a Comment