AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 September 2016

निःषक्तजनों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेगी प्रोत्साहन राषि

निःषक्तजनों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेगी प्रोत्साहन राषि

खण्डवा 26 सितम्बर 2016 - निःषक्त व्यक्तियों को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राषि दी जाती हैं। प्रदेष सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा मंे सफलता पाने पर निःषक्त आवेदक को 20 हजार रूपये तथा मुख्य परीक्षा में सफल होने पर 30 हजार रूपये एवं अंतिम रूप से चयन होने पर 20 हजार रूपये प्रोत्साहन राषि दिए जाने का प्रावधान इस योजना में किया गया है। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री बी.सी. जैन ने बताया कि लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त करने वाले आवेदकों में से जो भी निःषक्तजन सफल हुये हैं, वे इसके लिए अपने लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के लिए जारी फोटोयुक्त प्रवेष पत्र के साथ परिणाम सूची में उल्लेखित रोल नम्बर के आधार पर सामाजिक न्याय कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment