AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 September 2016

चिकित्सकों ने 10 गांव के 647 मरीजों का किया परीक्षण

चिकित्सकों ने 10 गांव के 647 मरीजों का किया परीक्षण


खण्डवा 22 सितम्बर 2016 - विकास खण्ड खालवा के कुल 10 ग्रामों में गुरूवार को चिकित्सकों की पांच टीमों व्दारा 647 मरीजों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सकों द्वारा ग्राम साल्याखेड़ा में 115 मरीजो का परीक्षण किया गया, जबकि मोहालखारी में 37, सालीढाना में 45, जोगीभेड़ा में 59, करवानी में 51, चूनाखाल में 81, दूतकुण्डिया में 54, मानपुरा में 67, झारीखेड़ा में 76 व कुटबी में 62, में कम वज़न व अति कम वज़न के बच्चों और अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका इलाज किया गया और ऐसे बच्चे जिनका वज़न बहुत कम है उन्हें निकट के बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया जा रहा है। शिविरों का अवलोकन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्थ्या द्वारा भी किया गया, शिविर में डॉ. आमीन अंसारी, डॉ. मुख़्तार अंसारी, डॉ. शैलेन्द्र राठौर,  डॉ. अभिशेष मिश्रा व डॉ. मिथुन मजुमदार व्दारा पेरामेडिकल स्टॉफ के साथ सेवायें दी गई ।  
इससे पूर्व बुधवार को विकास खण्ड खालवा में ग्राम कोटवारिया रैय्त एवं कोटवारिया माल तथा 22 सितम्बर को  गुलरढाना एवं चूनाखाल में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त रूप से सामुदायिक बैठक लेकर ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण संबंधी संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा अंधविश्वास आदि कुरूतियो जैसे मुद्दो पर चर्चा की गई और कोरकू मे गीतों के माध्यम से तथा आशा सहयोगी व्दारा कोरकू बोली में जानकारी देकर समझाईश दी गई । अति कम वज़न वाले बच्चों के माता-पिता व उनके परिजनों बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु कहां भर्ती करने पर बच्चों की मां को 14 दिनों तक मजदूरी के रूप में राशि दी जायेगी । 

No comments:

Post a Comment