AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 September 2016

अक्टूबर माह में 33 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

अक्टूबर माह में 33 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे 

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों  में  महिला व पुरूष नसबंदी के 33 शिविरों का आयोजन अक्टूबर माह में किया जायेगा। इन षिविरों में इन्दौर के डॉ. ललित मोहन पंत व्दारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, और जिला चिकित्सालय में 3, 10, 17, 24, 27  अक्टूबर को ऑपरेषन किये जायेंगे, जबकि इन्दौर के डॉ. कंसल व्दारा मून्दी, पुनासा, सुलगांव में 5, 19, 26  अक्टूबर को ऑपरेषन किये जायेंगे। इंदौर के डॉ. सोनी व्दारा पंधाना में 6, 13, 20, 27 अक्टूबर को ऑपरेषन किये जायेंगे। इंदौर के डॉ. महाड़िक व्दारा खालवा, हरसूद व सिंगोट में 7, 14, 21, 28 अक्टूबर को नसबंदी की जावेगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन डॉ. कोशल और डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा पुरूष नसबंदी की जाती है। उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को दो हजार रू. व  प्रेरक को  300 रू. नगद दिये जायेगें तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 1400 रू. व प्रेरक को 200 रू. दिये जावेगंे । प्रसव पश्चात् महिला 7 दिन के अन्दर नसबंदी कराने पर रू. 2200/- तथा प्रेरक को रू. 300/- दिये जाते है। बच्चो में अन्तराल रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधन सभी ग्रामो मेें आशा व स्वास्थ्य कार्याकर्ता द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे है।

No comments:

Post a Comment