AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 September 2016

सुपोषण अभियान में 50 गांवों के 5431 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

सुपोषण अभियान में 50 गांवों के 5431 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - जिले के विकासखण्ड खालवा के विभिन्न ग्रामों में गत दिनों सुपोषण अभियान के अंतर्गत चिकित्सकों की पांच टीमों व्दारा 5431 मरीजों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें कम वज़न व अति कम वज़न के बच्चों और अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर व उपचार कर निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई । खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, डॉ. आमीन अंसारी, डॉ. मुख़्तार अंसारी, डॉ. शैलेन्द्र राठौर, डॉ. अभिशेष मिश्रा व डॉ. मिथुन मजुमदार व्दारा पेरामेडिकल स्टॉफ व्दारा सेवायें दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या व्दारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से इन ग्राामों में स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणजनांें को पोषण आहार, स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, आयरन गोली का सेवन करने का महत्व, उल्टी-दस्त से बवाच, स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई । 

No comments:

Post a Comment