AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 September 2016

प्रायवेट स्कूलों में निरूशुल्क प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग प्रारंभ

प्रायवेट स्कूलों में निरूशुल्क प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग प्रारंभ

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - शिक्षा का अधिकार कानून में प्रायवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में निरूशुल्क प्रवेश के लिये दूसरे चरण की काउंसलिंग 29 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है। काउंसलिंग में वे बच्चे शामिल हो सकेंगे, जिन्हें प्रथम चरण की ऑनलाइन लॉटरी में किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं मिल सका था। इस काउंसलिंग में पूर्व में आवेदन करने वाले बच्चों को प्रदेश के विभिन्न प्रायवेट स्कूल में रिक्त रही सीट पर पुनरू अपने स्कूलों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करने का अवसर भी मिलेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा के अधिकार पोर्टल पर शेष रही सीटों वाले स्कूलों की सूची अपलोड की गयी है। बच्चों के पालक अपने ग्राम अथवा वार्ड के नजदीक के स्कूलों का चयन कर सकेंगे। विभाग ने पालकों से अनुरोध किया है कि वरीयता के आधार पर न्यूनतम 3 स्कूल का चयन करें, जिससे कोई भी पात्र बच्चा प्रवेश से वंचित न रह सके। आरटीआई पोर्टल पर पूर्व में आवेदन करने वाले और लॉटरी में चयनित न होने वाले बच्चों के ऑनलाइन आवेदन में सुधार 29 से 1 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है। सीट आवंटन के द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी 5 अक्टूबर को होगी।

No comments:

Post a Comment