AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 September 2016

जनसुनवाई में 3 आवेदकों को 8 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देष

जनसुनवाई में 3 आवेदकों को 8 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देष

खण्डवा 27 सितम्बर 2016 - कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एडीएम श्री अनुराग सक्सेना, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने भी अपने अपने विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में पंधाना तहसील के ग्राम झमराल निवासी लक्ष्मी बाई पति अनोखी लाल ने अपने गरीबी के कारण आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने लक्ष्मी बाई को 1 हजार रूपये रेडक्रास से दिलवाने के निर्देष दिए। इसी तरह पुनासा तहसील के ग्राम खुटलाखुर्द निवासी पर्वत सिंह ने भी बीमारी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की , जिस पर उन्होंने पर्वत सिंह को 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में 45 वर्षीय ललिता बाई ने कलेक्टर श्रीमती नायक से अनुरोध किया कि विकलांगता के बावजूद उसे किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है, जिस पर उन्होंने रेडक्रास मद से ललिता बाई को 5 हजार रूपये दिलवाने के निर्देष दिए। साथ ही ललिता बाई के आवेदन पर उसे विकलांग पेंषन तथा नीला राषन कार्ड भी तैयार कराकर दिलाने के निर्देष अधिकारियों को दिए। 
 ग्राम डोंगर गांव निवासी ग्रामीणों ने कलेक्टर श्रीमती नायक को जनसुनवाई में आवेदन देकर ग्राम पंचायत डोंगर गांव के सरपंच व सचिव द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबंध में षिकायत की तथा जांच कराने की मांग की, जिस पर उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को षिकायत की जांच के लिए निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment