AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 September 2016

डेंगू, चिकनगुनिया की आयुर्वेदिक-होम्योपैथिक दवाएँ भी मिलेंगी निरूशुल्क

डेंगू, चिकनगुनिया की आयुर्वेदिक-होम्योपैथिक दवाएँ भी मिलेंगी निरूशुल्क

खण्डवा 27 सितम्बर 2016 - आयुर्वेद चिकित्सालयों के अलावा जिला एलोपैथिक चिकित्सालयों में भी डेंगू, चिकनगुनिया आदि के लिये आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी दवाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा दिये गये हैं। आयुष विभाग ने चिकनगुनिया के मरीजों को चिरायता और गुडुची का काढ़ा दिन में दो बार पीने, धनवटी और अमृता केप्सूल और भरपूर पानी पीने का सुझाव दिया है। होम्योपैथिक चिकित्सा में यूकाटोरियम पर्फ 4 गोली एक बार 7 दिन तक या 4-4 गोली दो बार 3 दिन तक देने की सलाह दी गयी है। यूनानी चिकित्सा में दवाएँ शफूफ अवयज, शफूफ तबाशीर, हब्बे मुबारक, हब्बे अरुगंध, हब्बे अजराकी और मुसफ्फी को चिकित्सक से परामर्श के बाद लेने की सलाह दी गयी है।
किसी भी एक ही पद्धति की दवा लें 
इन पद्धतियों में से कोई एक ही दवा का सेवन किया जा सकता है। यह दवाइयाँ स्थानीय जिला आयुष चिकित्सालयों, आयुष विंग, आयुष महाविद्यालयों और जिला चिकित्सालयों के आयुष विंग में निःशुल्क उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment