AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 September 2016

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ यात्रा मे शामिल होने के लिए अभी से पंजीयन करायें

‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ यात्रा मे शामिल होने के लिए अभी से पंजीयन करायें

खण्डवा 29 सितम्बर 2016 - ‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ नर्मदा सेवा यात्रा का आयोजन दिनांक 11 नवम्बर 2016 से 8 मार्च 2017 तक किया जा रहा है। इस यात्रा मे शामिल होने हेतु ऑनलाईन निःषुल्क पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन एवं यात्रा की विस्तृत जानकारी वेबसाईट ूूूण्दंउंउपकमअपदंतउंकमण् उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। वेबसाईट मे यात्रा की जिलेवार स्थान व तिथियों आदि की जानकारी उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति इस यात्रा मे पंजीयन कराकर शामिल हो सकते है। ‘‘ नमामि देवी नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा हेतु एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना म प्र जन अभियान परिषद राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल मे की गई है जिसमे सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक फोन नबर 0755-4911102, 4911103 एवं मो न. 9425303276, 9425301059, 9425301067 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
‘‘नमामि देवी नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा अभियान अन्तर्गत एक कोर गुप का गठन किया जावेगा । प्रस्तावित कोर गुप मे अधिकतम 50 सदस्य होगे । कोर गुप के सदस्य यात्रा मे दो दिन एवं दो रात्रि रूक सकेंगे । तीसरे दिन कोर गुप मे सबंधित जिले विभाग या जिला अधिकारी को छोडकर नवीन सदस्य होगे जिला बदलने पर भी यह कोर गुप दो दिन पूर्ण करेगा । कोर गुप मे विषय विषेषज्ञ, शासन के विभिन्न विभागो के प्रतिनिधि, स्थानीय स्तर पर निवासरत विभिन्न धर्मो के संत , धर्म गुरू ,सामाजिक एवं स्वेच्छिक सगठनों के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित होगे । कोर गुप के नेतृत्व मे यात्रा जिस गांव या कस्बा अथवा नगर से गुजरेगी वहा के स्थानीय निवासी वेबसाईट पर बिना पूर्व पंजीयन के यात्रा मे सम्मिलित हो सक्रेेगे ।

No comments:

Post a Comment