AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 September 2016

खालवा एवं हरसूद के गाँवों में कम वज़न के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

खालवा एवं हरसूद के गाँवों में कम वज़न के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 21 सितम्बर 2016 - चिकित्सकों की पांच टीमों व्दारा बुधवार को विकास खण्ड खालवा के ग्रामों में 578 मरीजों व बच्चों को ग्राम कुमारखेड़ा-122, मोहनियाधाम-77, जामनीगुजर-86, झिरन्या-69, चट्टू-बट्टू-40, पाटलदा-57, आवल्या नागोतार, ढाकना, सरमेश्वर-78 और देवलीखुर्द-49 में कम वज़न व अति कम वज़न के बच्चों और अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका इलाज किया गया और ऐसे बच्चे जिनका वज़न बहुत कम है उन्हें निकट के बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया जा रहा है ।  इस दौरान डॉ. आमीन अंसारी, डॉ. मुख़्तार अंसारी, डॉ. शैलेन्द्र राठौर  डॉ. अभिशेष मिश्रा व डॉ. मिथुन मजुमदार व्दारा पेरामेडिकल स्टॉफ के साथ सेवायें दी गई ।  
इसके अलावा बुधवार को ही हरसूद विकासखण्ड के ग्राम भराड़ी आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 57 मरीजों का परिक्षण कर निःशुल्क दवाईयां दी गई हैं, साथ ही 11 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया।  शिविर में डॉ0 निलम मिश्रा, स्त्री रोग चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समझाईश देते हुवें पोषण आहार और आयरन की गोली की उपयोगिता एवं संस्थागत प्रसव की जानकारी दी गई हैं। शिविर में स्वाथ्स्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, आशा कार्यकर्ता व्दारा स्वास्थ्य सेवाऐं दी गई है।

No comments:

Post a Comment