AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 September 2016

खालवा क्षेत्र के ग्रामों में मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खालवा क्षेत्र के ग्रामों में मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 27 सितम्बर 2016 - विकासखण्ड खालवा के ग्रामों में मंगलवार को चिकित्सकों की पांच टीमों द्वारा 394 मरीजों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि इन षिविरों में मोहन्याभाम में 21, कुम्हारखेड़ा में 20, जामली गर्जुर में 36, झिरन्या में 31, चट्टू-बट्टू में 29 , पटाल्दा में 26, आवल्या नागोतार में 61, कुटबी में 60, सरमेष्वर में 66 व देवी खुर्द में 44 में कम वजन व अति कम वजन के बच्चों और अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका इलाज किया गया। ऐसे बच्चे जिनका वजन बहुत कम है उन्हें निकट के बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया जा रहा है। षिविर में डॉ. आमीन अंसारी, डॉ. मुख्तार अंसारी, डॉ. शैलेन्द्र राठौर, डॉ. अभिषेष मिश्रा व डॉ. मिथुन मजूमदार द्वारा पेरामेडिकल स्टॉफ के साथ सेवायें दी गई।

No comments:

Post a Comment