AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 September 2016

खालवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में 260 बच्चों का किया गया उपचार

खालवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में 260 बच्चों का किया गया उपचार

खण्डवा 20 सितम्बर 2016 - आदिवासी बहुल विकासखण्ड खालवा में कुपोषित बच्चों को विषेष पोषण आहार दिया जा रहा है एवं उनकी माताओं को पोषण आहार के संबंध में समझाइष देकर बच्चों के खानपान की आदतो में सुधार तथा सस्ते व अच्छे पोषण आहार तैयार करने के बारे में बताया जा रहा है। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी खालवा डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ने बताया कि खालवा के इस पोषण पुनर्वास केन्द्र में इस वित्तीय वर्ष मंे अब तक कुल 260 कुपोषित बच्चों को 14-14 दिन के लिए भर्ती करके उन्हें विषेष पोषण आहार दिया गया, जिससे उनके पोषण स्तर में आवष्यक सुधार भी हुआ। उन्होंने बताया कि इन बच्चों की माताओं को बच्चों के साथ रहने के कारण मजदूरी पर न जाने से जो आर्थिक क्षति होती है उसकी पूर्ति के लिए शासन के निर्देष अनुसार माताओं को 14 दिन की मजदूरी का भुगतान भी करने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत पोषण पुनर्वास केन्द्र खालवा में 1 अप्रैल से अब तक 260 बच्चों की माताओं को 2.94 लाख रूपये का भुगतान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि एक बार उपचार के बाद कुपोषित बच्चों को फोलोअप के लिए फिर से भर्ती किया जाता है तथा उसके स्वास्थ्य व पोषण के स्तर पर सतत नजर रखी जाती है। इसीक्रम में 1 अप्रैल से अब तक 566 बच्चों का फोलोअप किया गया तथा इन बच्चों की माताओं को 83980 रूपये का भुगतान किया गया। 
विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी खालवा डॉ. कटारिया ने बताया कि सितम्बर माह में अब तक कुल 95 बच्चों को भर्ती किया जा चुका है। भर्ती बच्चों को पोषण आहार विषेषज्ञो की निगरानी में प्रत्येक दो घंटे में एक बार पोषण आहार देने की व्यवस्था पोषण पुनर्वास केन्द्र में की गई है। इन बच्चों का नियमित रूप से वजन लिया जाता है तथा आवष्यतानुसार बच्चों को आयरन , फोलिक एसिड, पौटेषियम क्लोराईड एवं मल्टीविटामिन दवाईयां  दी जाती है, जिससे 14 दिन की समयावधि मंे बच्चे के पोषण स्तर में निष्चित रूप से सुधार आता है। 

No comments:

Post a Comment