किषोर न्याय बोर्ड के 2, बाल कल्याण समिति के 5 सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - महिला सषक्तिकरण विभाग के तहत संचालित किषोर न्याय बोर्ड के 2 सदस्यों तथा बाल कल्याण समिति के 5 सदस्यों का चयन किया जाना हैं, यह चयन आगामी 3 वर्षो के लिए होगा। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ ने बताया कि यह आवेदन जनपद पंचायत खण्डवा परिसर में स्थित जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय में कार्यालयीन समय मंे 19 सितम्बर तक जमा कराये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किषोर न्याय बोर्ड के लिए आवेदक की आयु 35 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा बाल कल्याण षिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम से कम 7 वर्ष का सक्रिय अनुभव होना चाहिए। आवेदक मनोविज्ञान अथवा मनोरोग विज्ञान या सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर या विधि स्नातक होना चाहिए। इस पद के लिए सेवानिवृत्त षिक्षक , चिकित्सक व लोकसेवक भी आवेदन कर सकते है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए भी आवेदक को संबंधित क्षेत्र में 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा बाल विकास षिक्षा समाजषास्त्र, मनोविज्ञान, अपराध शास्त्र, स्नोतकोत्तर की उपाधि या विधि स्नातक होना चाहिए। इस पद के लिए बाल कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय षिक्षक, चिकित्सक या लोक सेवक जिनकी आयु 35 से 65 वर्ष के बीच हो वे आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत खण्डवा परिसर में स्थित जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय मंे कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment