षिक्षक दिवस पर गुरूजनों का हुआ सम्मान
खण्डवा 5 सितम्बर, 2016 - विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा है कि राज्य शासन शिक्षकों के सम्मान और कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। हाल के वर्षों में शिक्षकों के हित में अनेक निर्णय लिये हैं। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि आज सौभाग्य और सुखद संयोग है कि गणेश चतुर्थी एवं शिक्षक दिवस एक साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी को गणेष चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी व कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के साथ सभागृह में बैठे एक-एक षिक्षक का उसकी सीट पर ही जाकर शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया। समारोह में जिले के विभिन्न षिक्षकों के साथ साथ कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.पी. शास्त्री, पॉलीटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य श्री चन्द्रषेखर ढबू व कला एवं संस्कृति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय जैन सहित विभिन्न शिक्षकों का मंच पर भी सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में महापौर श्री कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता का दर्जा दिया है, यह अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मैं आज शिक्षकों का सम्मान नहीं कर रहा अपितु स्वयं सम्मानित हो रहा हूँ। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है इस नाते शिक्षक समाज का यह दायित्व है कि भावी पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाएँ। भावी-पीढ़ी गुरूवचन को आत्मसात कर जीवन धन्य करें।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने इस अवसर पर उपस्थित षिक्षकों से कहा कि वे अपने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ायें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में षिक्षक बच्चों में अच्छे संस्कार डालें ताकि वे बड़े होकर सभ्य व संस्कारवान बनें एवं अपने परिवार व देष के विकास में योगदान दे। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले व माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी सहित जिले के षिक्षकगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन नगर निगम अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment