राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित हांेगे स्वास्थ्य शिविर
खण्डवा 9 सितम्बर 2016 - जिले में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर आर.बी.एस.के. की दो-दो चिकित्सक टीमों व्दारा जल जनित एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार हेतु जिले में स्वास्थ्य विभाग व्दारा विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण जनों का तथा स्कूलांे में छात्र-छात्राओं का तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण उपचार कर निःशुल्क दवाईयां का वितरण किया जा रहा है । शासकीय अवकाश के दिवस छोड़कर निर्धारित तिथि के दिवसों में सुबह 10 से 5 बजे तक इन चिकित्सकीय टीम व्दारा सेवायें दी जायेगी। विकास खण्ड छैगांवमाखन के सिरसौद में 9 से 14 सितम्बर तक, टाकली मोरी में 15 से 17 सितम्बर तक, डुल्हार 19 सितम्बर, 20, 22 सोनगीर, 24, 26 चमाटी, 28, 29 डाभी में तथा टीम 2 व्दारा चिचगोहन में 9 से 28 सितम्बर तक स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी । विकास खण्ड हरसूद में टीम 1 के व्दारा 9 से 12 सितम्बर तक छनेरा, 14 से 15 सितम्बर तक चिचली, 16,17 को मंजाधड़, 19, 20 सितम्बर को बोथियाकलां , 21, 22 खेरखेड़ा, 23 सितम्बर को बरूड़, 24, 26 तक कडोली, 27, 28 को चिपीपुरा व 29 सितम्बर को चिच में एवं टीम 2 के व्दारा 9 से 14 सितम्बर तक बरूड़, 15 से 17 तक बेलवाड़ी, 19 से 22 भराड़ी, 24, 26 को ईमलानी, 27 से 29 सितम्बर तक तोरनीया में स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। विकास खण्ड खण्डवा के ग्रामीण क्षेत्रों में टीम 1 के व्दारा 9 सितम्बर को किरगांव, 12 से 17 सितम्बर को पिपल्या, 20 से 22 बलियापुरा, 23 से 27 तक जामली मून्दी, 28, 29 फतेहरपुर, 30 सितम्बर को देवला में व टीम 2 व्दारा 12 से 20 सितम्बर तक बैड़िया में, 21 से 27 बडगांव बुजुर्ग, 28, 29 सितम्बर को बोरगांव खुर्द में स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी ।
इसके साथ ही विकास खण्ड खालवा में टीम 1 के व्दारा 9 को जामली सरसरी, 10 सितम्बर को आराखेड़ा, 13 सितम्बर को पाडल्या, 14 से 16 तक कारी करवानी, 17 से 18 व 21 को सांवलीखेड़ा, 20 सितम्बर को आवल्या, 22 से 24 तक चुनाखाल, 26 से 28 तक सांवलीधड़, 29 सितम्बर कोटवारिया तथा टीम 2 व्दारा 9 सितम्बर को सेंधववाल, 10 सितम्बर को देवलीकलां 13 से 19 सितम्बर तक सुन्दरदेव, 20 सितम्बर को गुलाई, 21 से 24 सितम्बर तक चिकतलाई, 26 से 28 सितम्बर को देवली खुर्द, 29, 30 सितम्बर को मानपुर में स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। विकास खण्ड किल्लौद में टीम 1 के व्दारा 9 से 20 सितम्बर तक किल्लौद, 21 से 26 तक बलीयापुर 27 से 29 सितम्बर तक जुनापानी में तथा टीम 2 व्दारा 9 सितम्बर को कुकढाल, 20 से 16 सितम्बर तक मालूद, 17 से 21 सितम्बर तक बिल्लौद, 22 से 24 सितम्बर तक लहाड़पुर, 26 से 29 सितम्बर तक नांदिया में स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। विकास खण्ड पुनासा अंतर्गत टीम नं. 1 के व्दारा 7 से 9 सितम्बर तक नर्मदानगर, 10 को सिंगाजी, 12 से 16 सितम्बर तक जामकोठा, 17 को बीड़, 19 से 23 सितम्बर तक चिकरीखाल, 24 से 30 सितम्बर तक चिकढालिया में तथा टीम 2 व्दारा 9 से 12 सितम्बर तक मोरघड़ी, 14 को कटार, 15 को रिछफल, 16 से 19 तक मोरधड़ी, 20 से 21 व 23 को मोरटक्का, 22 सितम्बर को गोल, 24 से 29 सितम्बर तक मोहना में स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। विकास खण्ड पंधाना अंतर्गत टीम नं. 1 व्दारा 9 सितम्बर को पंधाना, 10 से 12 तक बोरगांव बुजुर्ग, 14 को जामली, 16 को बोरगांव, 17 को कल्याणगीर और लिंगी फाटा, 19 को नत्थू नाला, 20 को पलसियापानी और नत्थू नाला, 21 सुक्ता नगर, 22 चिचखेड़ा, 23 से 29 सितम्बर तक खिराला तथा 9, 10 सितम्बर को गांधवा 13 से 24 सितम्बर तक गुड़ी, 26 से 29 सितम्बर तक भगवानपुरा में स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी ।
No comments:
Post a Comment