AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 9 September 2016

कलेक्टर श्रीमती नायक ने अहमदपुर, मलगांव व रोषिया का किया दौरा

कलेक्टर श्रीमती नायक ने अहमदपुर, मलगांव व रोषिया का किया दौरा
ग्रामीणों की सुनी समस्याएं , अधिकारियों को दिए निर्देष 



 खण्डवा 9 सितम्बर 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शुक्रवार को छैगांव माखन विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। ग्राम अहमदपुर खैगांव में उन्होंने ग्रामीणों से दीपावली के पूर्व गांव के सभी घरांे में स्वच्छ शौचालय बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैसे भी दीपावली को स्वच्छता का पर्व माना जाता हैं। अतः इस दीपावली पर सभी ग्रामीण अपने घरों में शौचालय बनवाकर अपने गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग सहित विभिन्न जिला अधिकारी मौजूद थे। 
महिला स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए दिलायें सहायता
ग्राम अहमदपुर खैगांव में कलेक्टर श्रीमती नायक ने गांव की जागरूक किषोरियांे व महिलाओं को समझाया कि वे अपने माता पिता से घर में शौचालय बनवाने के लिए कहें, क्योंकि खुले में शौच जाने पर सबसे अधिक परेषानी महिलाओं एवं बालिकाओं को ही होती हैं। उन्होंने कहा कि गांव के महिला स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के लिए शीघ्र ही गांव में एक विषेष षिविर लगाया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के प्रकरण मौके पर ही तैयार कर महिलाओं को ऋण व अनुदान दिलाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 22 सितम्बर को गांव का दौरा कर स्वसहायता समूह की महिलाओं के स्वरोजगार प्रकरण के आवेदन भरवाकर उनके प्रकरण स्वीकृत कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव को स्वच्छ रखेंगे तो उनके गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा।  
संतरे व सोयाबीन की फसल देखी
कलेक्टर श्रीमती नायक ने अहमदपुर खैगांव से मलगांव जाते समय रास्ते में खेतों में सोयाबीन व संतरें की खेती देखी। उन्हांेने वहां रूककर किसान को जैविक खेती करने की सलाह दी तथा उपसंचालक कृषि व उद्यानिकी को किसानों को खेती की नई नई तकनिकों के बारे में किसानों को जानकारी देने के निर्देष दिए। उन्होंने कृषि अधिकारियों से कहा कि अहमदपुर खैगांव व मलगांव क्षेत्र को जैविक क्लस्टर के रूप में विकसित करें तथा छोटे किसानों को भी उद्यानिकी फसलों के लिए आवष्यक प्रषिक्षण दें। 
जनषिक्षक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जायेंगा
         कलेक्टर श्रीमती नायक ने ग्राम मलगांव में षिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि वर्तमान में एक-एक क्लस्टर में 40 स्कूल तक शामिल हैं ऐसे में जनषिक्षक व संकुल प्राचार्य स्कूलों का निरीक्षण नही कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि अब जनषिक्षकों के कार्य क्षेत्र को छोटा किया जायेगा तथा यह सुनिष्चित करने का प्रयास किया जायेगा कि जनषिक्षक स्कूलों का विस्तृत निरीक्षण करें तथा आवष्यकता अनुसार उन स्कूलों की कक्षाओं में अध्यापन भी करायें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित कर षिक्षकों के अच्छे अनुभवों को साझा किया जायेगा, ताकि एक जनषिक्षक या संकुल प्राचार्य के द्वारा किए गये सराहनीय कार्यो को दूसरे क्षेत्र के षिक्षक भी जान सकें तथा उन्हें अपना सके। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम नवम्बर या दिसम्बर माह में आयोजित किया जायेगा। मलगांव में ग्रामीणों ने गांवो में कीचड़ की समस्या से मुक्ति के लिए सीसी रोड निर्माण की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि जिस मोहल्ले के ग्रामीण अपने घर के आसपास की रोड श्रमदान कर खुद साफ रखेंगे उनके मोहल्ले में पहले सीसी रोड निर्मित कराया जायेगा। मलगांव में स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया, जिसमें 300 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 17 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। 

रोषिया पंचायत कार्यालय व छैगांवमाखन तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
       कलेक्टर श्रीमती नायक ने अपने भ्रमण के दौरान रोषिया पंचायत कार्यालय में जाकर पंचायत के अभिलेख देखे तथा पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत के अस्थाई कनेक्षन यदि दो माह के लिए दे दिए जाये तो उनकी फसल बच जायेगी। किसानों ने बताया कि 4 माह से कम अवधि का अस्थाई विद्युत कनेक्षन कम्पनी द्वारा नही दिया जा रहा हैं। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देष जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सरपंच को दिए। रोषिया के स्कूल निरीक्षण के दौरान षिक्षकों ने उन्हें बताया कि स्कूल के शौचालय में विद्यार्थियों के स्थान पर ग्रामीणजन आकर शौच कर जाते हैं, जिससे बच्चों को परेषानी होती हैं। उन्होंने सरपंच को शौचालय का दरवाजा आज ही बदलवाकर ऐसी व्यवस्था करने को कहा कि केवल स्कूल के समय में केवल विद्यार्थी ही उसका उपयोग कर सके। कलेक्टर श्रीमती नायक ने पंचायत की सहायक सचिव को खुले में शौच करने वालों पर अर्थदण्ड लगाने की सलाह दी। उन्होंने छैगांवमाखन तहसील कार्यालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया तथा राजस्व अभिलेखो को देखा। 

No comments:

Post a Comment