ग्रामीण युवा स्वरोजगार के निःषुल्क प्रषिक्षण हेतु पंजीयन करायें
खण्डवा 8 सितम्बर 2016 - स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान ‘‘आरसेटी‘‘ सिविल लाईन खण्डवा के तत्वाधान मंे 22 अगस्त से निःषुल्क सिलाई प्रषिक्षण का आयोजन किया गया हैं। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह 13 सितम्बर को होना प्रस्तावित हैं। स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान श्री साहिबराव गजरे ने बताया कि इसी तरह का डेर्यिंग एण्ड वर्मी कोम्पोस्टिंग प्रषिक्षण का आयोजन भी 1 सितम्बर से प्रारंभ हुआ हैं, जिसका समापन समारोह 10 सितम्बर को होगा । समापन समारोह के दौरान प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। प्रषिक्षण के पष्चात प्रषिक्षणार्थियों को बैंको द्वारा वित्त पोषित करवा कर रोजगार से लगाया जाता हैं।
आगामी दिनों इस संस्थान में महिलाओं के लिए अगरबत्ती निर्माण, मसाला एवं मषरूम की खेती का प्रषिक्षण दिया जायेगा। इस संस्थान में ग्रामीण बेरोजगार युवक युवतियों को पूर्णतः निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाता हैं। यह संस्थान आवासीय है। अतः जो भी ग्रामीण युवा स्वरोजगार का प्रषिक्षण लेना चाहते है वे अपना पंजीयन शीघ्र अति शीघ्र करा लें।
No comments:
Post a Comment