कमिष्नर श्री दुबे ने किया मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण
खण्डवा 8 सितम्बर 2016 - कमिष्नर इंदौर संभाग श्री संजय दुबे ने गुरूवार को सुबह खण्डवा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य देखा तथा कार्यपालन यंत्री पीआईयू को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये भवन निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देष दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक व पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कार्यपालन यंत्री से निर्माणाधीन भवन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री ने कमिष्नर श्री दुबे ने को बताया कि मेडिकल कॉलेज के भवन के साथ साथ परिसर में कॉलेज के प्राध्यापकों के लिए 8 फ्लेट बनाये जायेंगे तथा मेडिकल कॉलेस से संबंधित कुल 76 अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण भी मेडिकल कॉलेज के साथ किया जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment