दीवाल में 562 मरीजों व 83 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
खण्डवा 8 सितम्बर 2016 - विकास खण्ड पंधाना के ग्राम दीवाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बुधवार को 562 मरीजों और 83 गर्भवती महिलाओ और अति कम वज़न वाले 13 बच्चों का इलाज कर निःशुल्क दवाईयां दी गई। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशनी अग्रवाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय पारासर, डॉ. प्रीति पटेल, डॉ. माधुरी सिंग, डॉ.ं शैलेन्द्र राठौर (आर.बी.एस.के.) व्दारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज किया गया । षिविर में 83 गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, शुगर, एल्वुमिन, ब्लड ग्रुप, एच.आई.व्ही. जांच की गई, जिसमें 7 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित सलाह दी गई। साथ ही 39 मलेरिया की रक्त पट्टी बनाई, 2 स्पुटम की जांच की, साथ ही मोतियांिबंद के 15 मरीजों का परीक्षण किया।

No comments:
Post a Comment