सडि़यापानी के स्वास्थ्य शिविर में 33 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी
खण्डवा 03 सितम्बर 2016 - विकास खण्ड हरसूद के ग्राम सडि़यापानी में शुक्रवार को 323 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क इलाज किया गया जिसमें 33 गर्भवती माताओं की एच.आई.व्ही जांच व हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप शुगर आदि की जांच की गई। षिविर में 4 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क चिन्हांकित किया तथा 15 मोतियाबिंद के मरीज खाजे गये, कम वज़न वाले 14 बच्चों का इलाज किया गया । शिविर में परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एन.क.े सेठिया, डॉ. आशिषराज मिश्रा, महिला चिकित्सक डॉ. नीलम मिश्रा, बी.एम.ओ. डॉ. महेश जैन, डॉ. अंसारी आर.बी.एस.के. चिकित्सक और पेरामेडिकल स्टॉफ व्दारा सेवायें दी गई साथ ही शिविर में शासन की जनकल्याकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की पम्पलेट भी ग्रामीणों को वितरण कर स्वास्थ्य संबंधी समझाईश दी गई ।
No comments:
Post a Comment