आगामी त्यौहारों के दौरान जिले में शांति व्यवस्था सुनिष्चित करें अधिकारी - कलेक्टर श्रीमती नायक
खण्डवा 3 सितम्बर 2016 - आगामी दिनों में गणेषोत्सव व ईदुज्जुहा पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों व अन्य जिलाधिकारियों तथा सहायक अधिकारियों को शामिल करते हुए विभिन्न दल बनाये गये है। यह सभी अधिकारी पर्व के दौरान अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों का लगातर भ्रमण करें तथा कानून व्यवस्था पर नजर रखें। अपने क्षेत्र में होने कोई भी छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी जिला प्रषासन को दे तथा सभी घटनाओं के फोटो व वीडियों अपने मोबाइल से लेते रहे। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीना नायक ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पुलिस अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों व नियुक्त दलों में पदस्थ अन्य अधिकारियों की बैठक में दिये। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री अदिती गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खान्डेल, एसडीएम खण्डवा श्री शास्वत शर्मा सी एस पी श्री एस एन तिवारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि सभी नियुक्त अधिकारी अपने क्षेत्र में तैयार हो रही गणेषोत्सव की झांकिया की विषय वस्तु अभी से देख ले कि कोई क्षेत्र में विवादास्पद विषय पर झांकिया तो तैयार नही हो रही है। उन्होनें लोक सेवा जिला प्रबंधक श्री शेलेन्द्र जादम को निर्देष दिये कि त्यौहारों को देखते हुए एक नया व्हाटसअप गु्रप बनाकर ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों के नंबर जोड़ दे तथा सभी अधिकारियों को उस व्हाटसगु्रप में गणेेषोत्सव के दौरान उनके क्षेत्रों में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं के फोटो व वीडियो अपलोड करने को कहा, ताकि जरुरत पडने पर ये फोटो व वीडियो सबूत के बतौर जांच में काम आ सकें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने गणेषोत्सव के दौरान धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष लागू है उत्सव के दौरान म्यूजिक सिस्टम, जुलूसों के आयोजन की अनुमति संबंधित आयोजक को अपने क्षेत्र के एसडीएम से लेनी होगी। उन्होनें कहा कि प्रत्येक सेक्टर में शांति व्यवस्था सुनिष्चित करने का दायित्व संबंधित सेक्टर अधिकारी का होगा। झांकियों के दौरान बिजली व साफ सफाई सम्बंधी कोई भी समस्या आने पर वे नगर निगम व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का निराकरण करें। एसडीएम श्री शर्मा ने कहा कि फेसबुक व व्हाटसप पर भड़काने वाले मेसेज व फोटो भेजने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इकोफ्रेन्डली गणेष प्रतिमाऐं स्थापित करने वाले आयोजकों होगा सम्मान
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाऐ ंना बनाई जाये इसके लिये प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होनें कहा कि गणेषोत्सव में जिन पांडालों में मिट्टी से बनी ईको फ्रेन्डली प्रतिमाऐं स्थापित की जायेंगी उनके आयोजकों को गणेषोत्सव के बाद कार्यक्रम आयोजित कर उसमें सम्मानित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment