जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 3 नवम्बर,2015 - जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री आर.के.शर्मा , उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी.चोरे, तथा जल उपयोगिता संथाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में पानी छोड़ने से पूर्व नहरों की साफ-सफाई कराने के निर्देष दिए। बैठक में सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि खेतों में सिंचाई के लिए सुक्ता जलाषय की नहरों से पानी 9 नवम्बर की शाम को छोड़ा जायेगा। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री शर्मा ने बताया कि गत बैठक में 5 नवम्बर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था। लेकिन गत दिनों मावठे की बारिष हो जाने से खेतों मंे अभी नमी है तथा नहरों की मरम्मत का कार्य चल रहा है अतः 9 नवम्बर से पानी छोड़ने का निर्णय बैठक में लिया गया है। उन्होंने बताया कि छोटे तालाबांे की नहरों से 6 नवम्बर से पानी छोड़ा जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि कुछ नहरों से पलेवा के अलावा दो बार तथा कुछ नहरों से पलेवा के अलावा एक बार पानी छोड़ा जायेगा।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा ने बताया कि भगवंत सागर सुक्ता जलाषय की जल भराव क्षमता 410.54 मीटर है। वर्तमान में क्षमता का शतप्रतिषत जल भरा हुआ है। इसके अलावा जल संसाधन संभाग खण्डवा में कुल 45 लघु सिंचाई तलाब है, जिनमें से 17 तालाबों में पूर्ण जल स्तर तक पानी भरा हुआ है। कुल 24 तालाबों में 75 से 100 प्रतिषत तक तथा 4 तालाबों में 50 से 75 प्रतिषत तक जल भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 26 जल उपभोक्ता संथा है, इसमें से सुक्ता जलाषय की 9 एवं अन्य छोटे तालाब की 17 संथाएं है। बैठक में बताया गया कि नगर निगम खण्डवा पर 31 मार्च 2015 की स्थिति में 1.70 करोड़ रूपये की राषि बकाया है तथा आज दिनांक तक खण्डवा नगर निगम से वसूली शून्य है।
No comments:
Post a Comment