AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 November 2015

नेषनल लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जाये

नेषनल लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जाये


खण्डवा 30 नवम्बर,2015 - आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित नेषनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ.एम.के.अग्रवाल व विषेष न्यायाधीष एवं नेषनल लोक अदालत की प्रभारी अधिकारी श्रीमती शषिकला चन्द्रा के साथ - साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायाधीष श्री हेमंत कुमार यादव के अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, ए.डी.एम. श्री एस एस बघेल, एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में लोक अदालत की प्रभारी अधिकारी श्रीमती शषिकला चन्द्रा ने लोक अदालत से संबंधित जानकारी दी एवं लोक अदालत के आयोजन के लिए की गई अब तक तैयारियों के बारे में बताया। 
बैठक मंे नेषनल लोक अदालत की प्रभारी श्रीमती चन्द्रा ने सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हथकरघा विभाग, सहित सभी विभागों के अधिकारियों को लोक अदालत से पूर्व उनके विभाग में निराकृत आवेदनों की जानकारी हितग्राहियों के नाम सहित 12 दिसम्बर तक की स्थिति में जिला न्यायालय भिजवाने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत के दौरान निराकृत प्रकरणों की जानकारी पक्षकारों के नाम सहित भिजवाने के निर्देष भी दिए। 
 जिला रजिस्ट्रार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा श्री हेमंत यादव ने बताया कि जिला प्रषासन के स्तर पर मध्य प्रदेष शासन के सभी विभागों के साथ ही बैकिंग प्रकरण, नगर निगम, दूरसंचार टेलीकॉम कम्पनी विवादों को भी इस नेषनल लोक अदालत में शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नेषनल लोक अदालत में समझौता योग्य सभी मामलें शामिल होंगे, जिनमें आपराधिक, चैंक बाउंसिंग, भरण पोषण, पारिवारिक एवं वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत मामलें, उपभोक्ता विवाद के मामलें, श्रम न्यायालय के मामलें, सहकारिता, राजस्व, लोक उपयोगी जन सेवाओं संबंधित मामलें, शासन से संबंधित सभी योजनाओं से उद्भूत होने वाले सभी विवादों को इस नेषनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया जाना है। श्री यादव ने बताया कि न्यायालयों के माध्यम से पक्षकारों को सूचना पत्र प्रेषित किये जा रहे है, समझौता पूर्व बैठके आयोजित की जा रही है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जिला अधिकारियों से नेषनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आहवान किया।

No comments:

Post a Comment