AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 November 2015

गौरी कुंज में दो दिवसीय पुलिस कला महोत्सव आज से

गौरी कुंज में दो दिवसीय पुलिस कला महोत्सव आज से
प्रदर्शनी एवं परिचर्चा का होगा आयोजन

खण्डवा 17 नवम्बर,2015 - भारतीय पुलिस सेवा संघ के तत्वावधान में स्थानीय गौरी कुंज सभा गृह में 18 एवं 19 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से सांय 7 बजे तक दो दिवसीय पुलिस कला महोत्सव के अंतर्गत कर्तव्य पथ पर पुलिस के संदर्भ में प्रदर्शनी एवं ‘‘खण्डवा की शांति एवं सुरक्षा में पुलिस के साथ मेरी भूमिका‘‘ विषय पर परिचर्चा का आयोजन पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्षन में किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री दिलीप कुमार आर्य, भापुसे, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. एम. के. अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में वैज्ञानिक कृषि महाविद्यालय खण्डवा डॉ. पी पी शास्त्री उपस्थित रहेंगे। 
इसके साथ ही 18 नवम्बर को दोपहर 2 बजे कर्तव्य पथ पर पुलिस विषय पर विभिन्न कलाकारो द्वारा बनाये गये पेंटिंग , चित्र , पोस्टर एंव कविता की प्रदर्शनी का शुभांरभ माननीय मुख्य अतिथि श्री दिलीप कुमार आर्य, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन द्वारा किया जावेगा। तत्पश्चात माननीय अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन पश्चात गौरी कुंज सभा गृह में आयोजित परिचर्चा खण्डवा की शांति सुरक्षा में पुलिस के साथ मेरी भूमिका विषय में भाग लेंगे। प्रदर्शनी का अवलोकन समस्त आम जन द्वारा किया जा सकेगा। इसमें अधिक से अधिक आम नागरिको से गौरी कुंज में उपस्थित होकर प्रदर्शनी का अवलोकन किये जाने का अनुरोध किया जाता है। परिचर्चा में भाग लेने के लिए शहर के गणमान्य नागरिको को भी आमंत्रित किया गया है। इस परिचर्चा में शहर के समस्त गणमान्य नागरिक भाग ले सकेगें। शहर के समस्त स्कूलो एंव कॉलेजो के प्रचार्याे से भी अपील है कि वे अपने छात्रो को गौरी कुंज भेजकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कराने की कृपा करेंगे। यह प्रदर्शनी 19 नवम्बर को भी जारी रहेगा जिसका अवलोकन प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक किया जा सकेगा। शहर के समस्त गणमान्य नागरिको से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में गौरी कुंज सभा गृह पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। 

No comments:

Post a Comment