AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 November 2015

जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी करेंगे नागरिकों से चर्चा

जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी करेंगे नागरिकों से चर्चा

खण्डवा 27 नवम्बर,2015 - आगामी दिनों में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान जनसंवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेष का विभिन्न जिलों का दौरा कर नागरिकों से प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा जारी निर्देषों के अनुसार इन कार्यक्रमों में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। यह कार्यक्रम दिसम्बर माह में लगभग सभी जिलों में आयोजित किया जायेगा।
मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण में 7 से 14 दिसम्बर तक होगा टीकाकरण
खण्डवा 27 नवम्बर,2015 - मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 7 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक आयोजित होगा जिसमें जन्म से 2 वर्ष तक के छुटे हुए बच्चों को व गर्भवती माताओं को टीके लगाये जायेगें । जिले में 4513 बच्चों व 1617 गर्भवती माताओं का टीकाकरण करने के लिए 1118 टीकाकरण सत्रों पर 7 से 14 दिसम्बर तक टीकाकरण किया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि इसके लिए 70 मोबाइल टीम गठित की गयी है । उन्होंने बताया कि तृतीय चरण 7 से 14 जनवरी व चतुर्थ चरण 7 से 14 फरवरी को आयोजित होगें। आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा सर्वे कर छूटे हुए बच्चों की लाईन लिस्टिंग की गई उनको घर-घर जाकर स्वास्थ्य सन्देश व समझाईश दी जा रही है साथ ही ग्रामवासियों का भी सहयोग लिया जावेगा ।  

No comments:

Post a Comment