AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 November 2015

बच्चों के आधार कार्ड पंजीयन कार्य में गति लायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

बच्चों के आधार कार्ड पंजीयन कार्य में गति लायें
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल


खण्डवा 30 नवम्बर,2015 - जिले के स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज सभी बच्चों के आधार कार्ड पंजीयन करायें। इस कार्य के लिए सभी एसडीएम अपने - अपने क्षेत्र में पंजीयन की व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र समन्वय के साथ कार्य करें ताकि अधिक से अधिक पंजीयन कम समय में किए जा सके। यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक मंे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, ए.डी.एम. श्री एस एस बघेल, एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी सीडीपीओ व बी ई ओ व बी आर सी को भी अपने अपने स्तर पर नियमित मानिटरिंग करने की हिदायत दी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रतिदिन लगभग 100 आधार कार्ड पंजीयन प्रत्येक मषीन पर हो यह प्रयास किया जाए। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक मंे कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा संचालित साधिकार अभियान के तहत सभी नागरिकों को उनकी पात्रता के अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। इन निर्देषों का पालन करते हुए सभी जिला अधिकारी अपने अधिनस्थ खण्डस्तरीय व ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के माध्यम से ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर उनकी एन्ट्री साधिकार अभियान के पोर्टल पर कराये तथा प्राप्त आवेदनों में से ग्रामीणों को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्यवाही षीघ्रता से पूर्ण करें। बैठक में उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों में से पात्रता का परीक्षण करते हुए नागरिकों के प्रकरण स्वीकृत कर उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की जाये। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में यह सुनिष्चिित किया जाये कि गांव के सभी लोगो को उन योजनाओं का लाभ मिलने लगे जिनकी कि वे पात्रता रखते है। 
       कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में कहा कि सोयाबीन की फसल में कीट व्याधि एवं अल्प वर्षा के कारण किसानों की फसल खराब होने के कारण राज्य शासन द्वारा राहत राशि स्वीकृत की गई है। किसानों को उनकी फसलों में हुए नुकसान के आधार पर वितरण की कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से निर्धारित समय सीमा में की जाये। राहत राषि वितरण कार्य में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि षासन के नवीनतम निर्देंषों के अनुसार ही आयकर दाता किसानों छोडकर अन्य पात्र किसानों के खातों में ही राहत राषि जमा कराई जाए। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने आयुक्त नगर निगम खण्डवा को निर्देष दिए कि सामाजिक सुरक्षा पेंषन के हितग्राहियों के खाते पोस्ट ऑफिस से हटाकर बैंक में खुलवाने के कार्य में गति लाई जाये। उन्होंने कहा कि खण्डवा शहर के 1979 गरीब पेंषनरों के खाते अभी भी  पोस्ट ऑफिस में है। अगले 1-2 दिन में इन सभी पेंषनरों के खाते राष्ट्रीयकृत बैंको में खुलवायें ताकि पेंषन सीधे उनके खाते में जमा की जा सकती है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में बताया कि गत दिनों इन्दौर में आयोजित कलेक्टर कान्फ्रंेस में संभागायुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र के 1979 पेंषनरों के खाते अभी तक पोस्ट ऑफिस में होने पर नाराजगी प्रकट की गई है। बैठक में उन्होंने सिंहस्थ 2016 के लिए स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति के साथ साथ भू अर्जन प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा भी की। 

No comments:

Post a Comment