AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 18 November 2015

स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत ‘‘स्मार्ट विलेज‘‘ विषय पर कार्यषाला सम्पन्न

स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत ‘‘स्मार्ट विलेज‘‘ विषय पर कार्यषाला सम्पन्न 


खण्डवा 18 नवम्बर,2015 - स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत बुधवार को चिन्हित 35 स्मार्ट ग्रामों की कार्यषाला उपायुक्त विकास श्री दीपक राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यषाला में सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा जिले में चिन्हित स्मार्ट विेलेजो में की गई गतिविधियो व नवाचारो की जानकारी दी गई एवं स्मार्ट विलेज हेतु किये जाने वाले अन्य प्रयासो के विषय में भी बताया गया। श्री तोमर द्वारा कहा गया कि सभी शासकीय विभागो द्वारा समग्र रूप से जब गांव में विकास कार्य किये जायेगे एवं ग्रामीणो का जब पूर्णतः नैतिक व आर्थिक विकास होगा तभी गांव स्मार्ट विलेज बन सकेगा। सीईओ जिला पंचायत द्वारा इस दौरान गांव में चौकीदार व सफाईकर्मी की नियुक्ति शीध्रता से करने एवं स्कूलो के समीप उपस्थित पान गुटखे की दुकानो को तत्काल हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये है। 
कार्यषाला में उपस्थित सभी सहभागियो को उपायुक्त श्री राय द्वारा विभागवार स्मार्ट विलेज में की जाने वाली गतिविधियो की जानकारी दी गई। श्री राय द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायतो में समस्त विभागो के मैदानी अमले की उपस्थिति में जन-सुनवाई का आयोजन प्रतिमाह किया जावे जिसमें ग्रामीणो की समस्याए सुनी जाकर उनका त्वरित निराकरण किया जाये। श्री राय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, उघानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उर्जा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग एवं जन अभियान परिषद द्वारा स्मार्ट विलेज में क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियो की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान स्मार्ट विलेज से संबंधित पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेषन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर आयुक्त इन्दौर संभाग श्री संजय दुबे के संदेष को भी प्रस्तुत किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर. कानुडे एवं एसबीएम की जिला समन्वयक श्रीमती शीतल सिंह द्वारा कार्यषाला की उपयोगिता व स्मार्ट विलेज की अवधारण से सभी को अवगत कराया गया। कार्यषाला में विभिन्न विभागो के ब्लाक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी समस्त जनपद पंचायातो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहा. यंत्री, चिन्हित स्मार्ट विलेज के उपयंत्री, सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment