AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 18 November 2015

मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा की उपसंचालक डॉ. शुक्ला ने

मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा की उपसंचालक डॉ. शुक्ला ने
7 से 14 दिसम्बर तक टीकाकरण के लिए आयोजित होगा विषेष अभियान


खण्डवा 18 नवम्बर,2015 - 17 नवम्बर मंगलवार को जिला अस्पताल बैठक हाल में उपसंचालक स्वास्थ्य भोपाल डॉ. संतोष शुक्ला व्दारा मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय चरण व नियमित टीकाकारण की समीक्षा बैठक ली गई बैठक में सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबधंक, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक, बी.सी.एम. च समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में उपसंचालक स्वास्थ्य भोपाल डॉ. संतोष शुक्ला व्दारा मिशन इन्द्रधनुष के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र वहां लगाये जावें  जहां गर्भवती माताऐं व बच्चों को टीकाकरण के लिए आसानी से पहुंच सके । डॉ. संतोष शुक्ला ने कहा कि चिन्हाकिंत बच्चे व गर्भवती माताओं को शत्प्रतिशत लाने व टीकाकरण करवाने की पूर्ण प्रयास किये जावें । उन्होंने सभी बीएमओ को निर्देश दिये किं इस कार्यक्रम में एक भी बच्चा व गर्भवती माताऐं टीकाकरण से वंचित न हो साथ ही उनका मातृत्व शिशु ट्रेंिकंग में इन्द्राज करवाया जाना सुनिश्चित करें । उपसंचालक डॉ. शुक्ला ने कहा कि कोई भी मजरा टोला, ईट भट्टा, निर्माण कार्य,  वनग्राम आदि कोई भी क्षेत्र में बच्चें व गर्भवती माताऐं छूटे नहीं। डॉ.शुक्ला ने बीएमओ को हिदायत दी है किं सुपरवाइजर सुपरविजन अपने क्षेत्र मे नियमित रूप से करें और उनका पालन प्रतिवेदन व चेक लिस्ट भरकर बीएमओ को देना सुनिश्चित करंे और साप्ताहिक कार्य की समीक्षा कर अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशंसा पत्र दिया जावे व प्रोत्साहित किया जावे और जो कार्य नही करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को चेतावनी पत्र दिया जावे कार्य मंे सुधार नही होने पर उन स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर कठोर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करे। उपसंचालक डॉ.शुक्ला ने नियमित टीकाकरण पर भी विशेेष जोर देते हुऐ सभी बीएमओ को निर्देश दिये कि कोई भी सत्र मंगलवार व शुक्रवार छूटे ना इस पर विशेष ध्यान दिया जावे।
      बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने सभी बीएमओ को निर्देश दिये किं मिशन इन्द्रधनुष की सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जावें, कोई भी गर्भवती माता  व बच्चें टीकाकरण से छुटे नहीं साथ ही एम.सी.टी.एस. की एन्ट्री भी नियमित रूप से करावें यह सम्पूर्ण जवाबदारी बीएमओ की होगी । बैठक मे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.राकेश खेडे़कर डबल्यू एच.ओ. के एस.एम.ओ. डॉ. अविनाश कनेरे व डॉ. अनुप्रिया श्रीवास्तव यूनिसेफ भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment