AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 5 November 2015

विकास दषक पर विषेष लेख गत 10 वर्षो में 16 सिंचाई योजनाएं हुई पूर्ण

विकास दषक पर विषेष लेख
गत 10 वर्षो में 16 सिंचाई योजनाएं हुई पूर्ण
जिले की सिंचाई क्षमता में 3566 हेक्टेयर की हुई वृद्धि

खण्डवा 5 नवम्बर,2015 - खण्डवा जिले में गत 10 वर्षो में जल संसाधन विभाग द्वारा कुल 16 लघु सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। इनमें खालवा विकासखण्ड में 7, छैगांव माखन विकासखण्ड में 4, खण्डवा में 1 व पंधाना विकासखण्ड में 4 सिंचाई योजना शामिल है। इन सिंचाई योजना के पूर्ण होने से जिले की सिंचाई क्षमता में कुल 3566 हेक्टेयर क्षेत्र की वृद्धि हुई है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री आर.के.शर्मा ने बताया कि इन 16 सिंचाई योजनाओं के निर्माण पर कुल 57.32 करोड़ रूपये व्यय किए गए है। जो सिंचाई योजनाएं गत 10 वर्षो में पूर्ण हुई है, उनमें नावली तालाब योजना, अर्दला तालाब योजना, ईटवा मामा डोह तालाब, मेढ़ा पानी तालाब, खजूरी तालाब, छनेरा तालाब, पलासिया तालाब, सिवना तालाब, खेड़ी तालाब, मानपुरा तालाब, बांमझर तालाब, भोकरिया तालाब, गुलरढाना तालाब, डाबी तालाब, मीरपुर तालाब, एवं गंगा घाट तालाब योजनाएं शामिल है।
नावली तालाब योजना -  लगभग 14.25 करोड़ रूपये की नावली सिंचाई योजना छैगांव माखन विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 650 हेक्टेयर है। यह योजना इसी वर्ष अप्रैल 2015 माह में पूर्ण हुई है। 
अर्दला तालाब योजना -  लगभग 13 करोड़ रूपये की अर्दला सिंचाई योजना पंधाना विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 540 हेक्टेयर है। यह योजना इसी वर्ष अप्रैल 2015 माह में पूर्ण हुई है। 
ईटवा मामाडोह तालाब योजना -  लगभग 2.66 करोड़ रूपये की ईटवा मामाडोह सिंचाई योजना खालवा विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 198 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष अप्रैल 2013 माह में पूर्ण हुई है। 
मेड़ापानी तालाब योजना -  लगभग 4.30 करोड़ रूपये की मेड़ापानी सिंचाई योजना खालवा विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 252 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष अप्रैल 2013 माह में पूर्ण हुई है। 
खजूरी तालाब योजना -  लगभग 3.23 करोड़ रूपये की खजूरी तालाब सिंचाई योजना छैगांव माखन विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 202 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2013 माह में पूर्ण हुई है। 
छनेरा तालाब योजना -  लगभग 4.16 करोड़ रूपये की छनेरा सिंचाई योजना पंधाना विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 210 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2013 माह में पूर्ण हुई है। 
पलासिया तालाब योजना -  लगभग 2.56 करोड़ रूपये की पलासिया सिंचाई योजना पंधाना विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 136 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2012 माह में पूर्ण हुई है। 
सिवना तालाब योजना -  लगभग 2.54 करोड़ रूपये की सिवना सिंचाई योजना खण्डवा विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 194 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष जून 2011 माह में पूर्ण हुई है। 
खेड़ी तालाब योजना -  लगभग 3.49 करोड़ रूपये की खेड़ी सिंचाई योजना खालवा विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा नाबार्ड मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 498 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2011 माह में पूर्ण हुई है। 
मानपुरा तालाब योजना -  लगभग 1.15 करोड़ रूपये की मानपुरा सिंचाई योजना खालवा विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 71 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2009 माह में पूर्ण हुई है। 
बांमझर तालाब योजना -  लगभग 87.98 लाख रूपये की बांमझर सिंचाई योजना छैगांवमाखन विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा एआईबीपी मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 88 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2009 माह में पूर्ण हुई है। 
भोखरिया तालाब योजना -  लगभग 1.97 करोड़ रूपये की भोखरिया सिंचाई योजना पंधाना विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा नाबार्ड मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 198 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2009 माह में पूर्ण हुई है। 
गुलरढ़ाना तालाब योजना -  लगभग 1.03 करोड़ रूपये की गुलरढ़ाना सिंचाई योजना खालवा विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 110 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष नवम्बर 2007 माह में पूर्ण हुई है। 
डाभी तालाब योजना -  लगभग 57.64 लाख रूपये की डाभी सिंचाई योजना छैगांवमाखन विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा नाबार्ड मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 64 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष जून 2006 माह में पूर्ण हुई है। 
मीरपुर तालाब योजना -  लगभग 68.30 लाख रूपये की मीरपुर सिंचाई योजना खालवा विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा नाबार्ड मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 72 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2006 माह में पूर्ण हुई है। 
गंगा पाट तालाब योजना -  लगभग 79.64 लाख रूपये की गंगा पाट सिंचाई योजना खालवा विकासखण्ड में निर्मित करवाई गई है। यह योजना जल संसाधन विभाग द्वारा नाबार्ड मद से तैयार कराई गई है। इस सिंचाई योजना की रूपाकिंत क्षमता 83 हेक्टेयर है। यह योजना वर्ष मार्च 2006 माह में पूर्ण हुई है। 

No comments:

Post a Comment