AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 November 2015

कलेक्टर ने ओंकार पर्वत के परिक्रमा पथ पर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर ने ओंकार पर्वत के परिक्रमा पथ पर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा 



खण्डवा 25 नवम्बर,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ओंकार पर्वत के परिक्रमा पथ का दौरा कर वहां श्रृद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मार्ग में बाधक बन रही दुकानों को हटवाया। भ्रमण के दौरान एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री वी.एस.पंवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ऋण मुक्तेष्वर मंदिर के पास मार्ग में बाधक बन रही दुकानों को हटवाकर परिक्रमा पथ को चौड़ा करवाया। उन्होंने गौरी सोमनाथ मंदिर, पाताली हनुमान मंदिर, राजराजेष्वरी मंदिर, सीतामाता मंदिर तथा आषापुर देवी मंदिर के आसपास परिक्रमा पथ का जायजा लिया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को परिक्रमा पथ के चौड़ीकरण व सीमेंटीकरण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि आगामी अप्रेल माह में आयोजित होने वाले सिंहस्थ मेले से पूर्व परिक्रमा पथ के चौड़ीकरण व सीमेंटीकरण कार्य को हरहाल में पूर्ण कराये। उन्होंने आषापुर देवी मंदिर के पास यात्री प्रतिक्षालय शेड व शौचालय निर्माण कराने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने वेदमाता गायत्री मंदिर के पास नगर पंचायत के यात्री प्रतिक्षालय में एक दुकानदार द्वारा किए गए अतिक्रमण को अपने समक्ष हटवाया ताकि परिक्रमा पथ के यात्री विश्राम हेतु उसे उपयोग में ले सकंे। उन्होंने इस प्रतिक्षालय की मरम्मत कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने एसडीएम श्री कार्तिकेयन को निर्देष दिए कि ओंकारेष्वर ट्रस्ट के मंदिरों में ट्रस्ट की ओर से ताला लगी दान पेटीयॉं रखवायंे ताकि ट्रस्ट की आय बढ़े एवं दान से प्राप्त राषि से इन मंदिरों में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए विकास कार्य कराये जा सकें। ऋणमुक्तेष्वर षिव मंदिर एवं सिद्धनाथ बाराद्वारी के षिव मंदिर के पुजारियों ने कलेक्टर को बताया कि वे ट्रस्ट से 21 रूपये प्रतिवर्ष की रसीद कटवाते है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इन मंदिरों के पुजारियों से ट्रस्ट में और अधिक राषि जमा कराने के लिए एसडीएम को निर्देष दिए ताकि ट्रस्ट की आय बढ़े एवं प्राप्त दान राषि से इन मंदिरों में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए विकास कार्य कराये जा सकें। उन्होंने राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर क्षेत्र के बाहर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाने के निर्देष दिए तथा वहां पास में स्थित पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित यात्री प्रतिक्षालय के विस्तार के लिए मध्य प्रदेष पर्यटन विकास निगम को पत्र लिखने के भी निर्देष एसडीएम को दिए। 

No comments:

Post a Comment