AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 15 November 2015

खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 10 नवम्बर,2015 - मध्य प्रदेष खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं श्री यादे माटीकला योजना में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2015-16 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 20,000 हजार आबादी तक के ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगारों को 1 से 25 लाख तक ऋण सुविधा बैंको के माध्यम से जिसमें सामान्य जाति के आवेदको के 25 प्रतिषत एवं शेष महिल सहित अन्य को 35 प्रतिषत मार्जिन मनी की पात्रता होगी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मिट्टी का कार्य करने वाले उद्यमियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों को 10 लाख तक ऋण एवं 15/30 प्रतिषत या अधिकतम 2 लाख तक अनुदान बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा एवं 5 प्रतिषत ब्याज अनुदान की सुविध के साथ-साथ ऋण गांरटी निधि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जावेगी। इस योजना में ऋण प्राप्त करने हेतु हितग्राही की उम्र 18 से 45 वर्ष हो तथा 5वीं पास हितग्राही मध्य प्रदेष का मूल निवासी हो, हितग्राही एवं उसका परिवार बैंक का कालातीत ऋणी न हो। 
ऋण आवेदन खादी ग्रामोद्योग उद्योग आयोग द्वारा अनुमोदित गतिविधियों के लिये ही स्वीकार किये जावेंगे। सीमित संख्या में लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्रकरण तैयार किये जावेंगे। 

No comments:

Post a Comment