AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 November 2015

कलेक्टर डा. अग्रवाल ने पुनासा में राहत वितरण कार्य की समीक्षा की

कलेक्टर डा. अग्रवाल ने पुनासा में राहत वितरण कार्य की समीक्षा की

खण्डवा 23 नवम्बर,2015 -  कलेक्टर डॉ. एम. के. अग्रवाल ने आज पुनासा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां किसानों को राहत राषि वितरण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार से अब तक किसानों को वितरित राषि तथा षेष किसानों की जानकारी ली। बैठक में एस डी एम पुनासा श्री बी कार्तिकेयन,  संयुक्त कलेक्टर डा. प्रियंका गोयल, तहसीलदार श्री विजय प्रकाष सक्सेना व कृषि विभाग के  अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान बताया गया कि पुनासा तहसील में सोयाबीन की फसल में कीट व्याधि एवं अल्प वर्षा के कारण किसानों की फसल खराब होने के कारण 2931 किसानों के खातों में 1 करोड 85 लाख रु. से अधिक राषि राहत के रुप में जमा करा दी गयी हैं। जबकि मिर्ची की फसल में क्षति के लिये 70 किसानों के खातों में 3 लाख 55 हजार रु. से अधिक राषि राहत के रुप में जमा करा दी गयी हैं। 
      कलेक्टर डॉ. एम. के. अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि राहत राषि वितरण कार्य में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि षासन के नवीनतम निर्देंषों के अनुसार ही आयकर दाता किसानों छोडकर अन्य पात्र किसानों के खातों में यथाषीघ्र राहत राषि जमा कराई जाए। उन्होने इस अवसर पर कहा कि सूखे और अन्य कारण से फसल हानि उठा रहे किसानों से सिर्फ इस आशय का घोषणा-पत्र लिया जाए कि वह या उनके परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं है। उन्होंने इस अवसर पर निर्देष दिये कि किसानों को घोषणा-पत्र निरूशुल्क उपलब्ध करवाया जाए ।

No comments:

Post a Comment