AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 6 November 2015

उप संचालक डॉ. तिवारी ने बी.एम.ओ. की बैठक में दिये निर्देश

उप संचालक डॉ. तिवारी ने बी.एम.ओ. की बैठक में दिये निर्देश

खण्डवा 6 नवम्बर,2015 - भोपाल से आये उप संचालक डॉ. प्रभाकर तिवारी की अध्यक्षता में आज शहरी नोडल अधिकारी व जिले के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली गई । बैठक में उन्होंने विकास खण्डवार परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की उपयोगिता का प्रचार - प्रसार करने के निर्देष दिए । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि पुरूष नसबंदी को अधिक से अधिक हितग्राही अपनाये इसकी जागरूकता हेतु  आगामी 28 नवम्बर तक पुरूष नसबंदी माह के रूप मनाया जा रहा है । माह के प्रथम चरण में 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक मैदानी आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा घर-घर जाकर योग्य हितग्राहियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नसबंदी के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे है । द्वितीय चरण में 13 नवम्बर से 28 नवम्बर तक नियमित रूप से जिले में पुरूष नसबंदी केम्प लगाकर पुरूषों की भागीदारी बढ़ाई जावेगी । उप संचालक डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बैठक में निर्देष दिए कि शिविर जहंा पर आयोजित किये जावेगें, उसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जावें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने सभी बी.एम.ओ. को निर्देश दिये किं पुरूष नसबंदी माह अंतर्गत सभी पुरूष नसबंदी श्ाििवरों में नसबंदी हेतु अधिक से अधिक हितग्राहियों को प्रेरित कर शिविर में लाने का प्रयास किया जावें । बैठक में सम्भागीय कार्यक्रम प्रबंधक दिलीप वासुनिया , जिला परिवार कल्याण अधिकारी श्रीमती अनिता सुक्ला, डीपीएम आशुतोष घुटे व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment