AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 November 2015

उद्योगों की पंजीयन व्यवस्था हुई ऑनलाईन

उद्योगों की पंजीयन व्यवस्था हुई ऑनलाईन

खण्डवा 27 नवम्बर,2015 - मध्यप्रदेश में सूक्ष्य, लघु एवं मध्यम उद्यमियों द्वारा उद्योग की स्थापना के लिए उद्यम स्थापना के पहले एवं बाद में होने वाले प्रस्तावित एवं स्थाई पंजीयन ई एम पार्ट-1 एवं पार्ट-2 की फाईलिंग के स्थान पर उद्योग आधार ज्ञापन ऑनलाईन फाइल व्यवस्था प्रारंभ की गई है। इसके तहत उद्यमियों द्वारा ूूू.पदअमेजण्उचण्हवअण्पद अथवा ूूूण्उचजतपंिबण्वतह पर ऑनलाईन फाईलिंग की जा सकती है। उद्योग आधार ज्ञापन ऑनलाईन फाईल करने के लिए उद्यम का बैंक खाता, आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक होंगे। 

No comments:

Post a Comment