AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 November 2015

12 दिसम्बर को आयोजित होगी नेषलन लोक अदालत

12 दिसम्बर को आयोजित होगी नेषलन लोक अदालत

खण्डवा 25 नवम्बर,2015 - 12 दिसम्बर को आयोजित नेषनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में जिला स्थापना खण्डवा में पदस्थ समस्त न्यायाधीषगण, अधिवक्तागणों एवं जिला खण्डवा परिक्षेत्र में आने वाले पत्रकारों की बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री गौरीषंकर दुबे की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विषेष न्यायाधीष एवं प्रभारी अधिकारी नेषनल लोक अदालत श्रीमती शषिकला चन्द्रा ने लोक अदालत से संबंधित जानकारी दी एवं लोक अदालत के आयोजन के लिए की गई अब तक तैयारियों के बारे में बताया। बैठक में बताया गया कि बीएसएनएल के 250, प्री लिटिगेषन प्रकरण बैंक के 1060 तथा विद्युत वितरण कम्पनी के 4800 प्री लिटिगेषन प्रकरण तथा क्लेम संबंधी 25 प्रकरण प्राप्त हो चुके है। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायाधीष श्री हेमंत कुमार यादव ने नेषनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की तथा उनसे अधिक से अधिक प्रकरणों में आपसी समझोता कराने का आव्हान किया। 

No comments:

Post a Comment