AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 November 2015

मण्डल की परीक्षा व नामांकन फार्म में त्रुटि सुधार 15 नवम्बर तक होगा

मण्डल की परीक्षा व नामांकन फार्म में त्रुटि सुधार 15 नवम्बर तक होगा

खण्डवा 9 नवम्बर,2015 - मध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित सत्र 2015-16 की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्र एवं नामांकन ऑनलाईन भरने के संबंध में अंतिम तिथि के पष्चात भी कतिपय संस्था एवं छात्रों द्वारा परीक्षा व नामांकन पत्र त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किए जा रहे है। इन त्रुटियों में सुधार के लिए 15 नवम्बर 2015 तक की अनुमति मध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा प्रदान की गई है। परीक्षा आवेदन पत्रों व नामांकन फार्म में त्रुटि सुधार उपरांत संस्था प्राचार्य कियोस्क से नामीनल रोल प्राप्त कर इस आषय का प्रमाणिकरण करेगे कि कोई त्रुटि षेष नही है। तत्पष्चात नामीनल रोल की एक प्रति समन्वयक संस्था में 20 नवम्बर 2015 तक जमा करना सुनिष्चित करेगे। समन्वयक संस्था में जमा हुए नामीनल रोल संभागीय अधिकारी एग्जाई कर मण्डल मुख्यालय के परीक्षा कक्षों में 30 नवम्बर 2015 तक भेजना सुनिष्चित करेगे।
परीक्षा परिणाम घोषणा उपरांत संषोधन प्रकरणों की संख्या न्यूनतम हो इसे दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया है कि संबंधित संस्था प्राचार्य के माध्यम से पूर्व में भरी गई जानकारियों का सम्पूर्ण डाटा परिवर्तित किए बिना, लिपिकीय त्रुटियों को संस्था में उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर संस्था प्राचार्य के प्रमाणीकरण के आधार पर जिस कियोस्क से नामांकन एवं परीक्षा आवेदन पत्र भरे गए है, उसी कियोस्क से त्रुटियों के सुधार के लिए अनुमति प्रदान की गई है। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में विषय संषोधन, अतिरिक्त विषय जोडने, हटाने की भी सुविधा रहेगी। मण्डल द्वारा हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में व्यवसायिक षिक्षा के आरंभ एवं क्रियान्वयन हेतु दो पाठ्यक्रम आई टी एवं सुरक्षा कक्षा 9 वीं से प्रारंभ किये गये है। जिन छात्रों ने उक्त पाठ्यक्रम के विषय अतिरिक्त विषय के रूप में चयन किया गया है, किन्तु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय ऑनलाइन प्रविष्टि नही कर सके है तो उन संस्थाओं के प्राचार्य ऐसे छात्रों के ऑनलाइन आवेदनों में उक्त विषयों की प्रविष्टि संषोधित कर सकंेगे। इन नए दो विषयों का चयन यदि विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है तो मण्डल द्वारा निर्धारित अतिरिक्त विषय की षुल्क प्रति विषय 200 रूपये ऑनलाइन जमा किया जाना अनिर्वाय होगा। 

No comments:

Post a Comment