AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 15 November 2015

जनसुनवाई में 2 निषक्तजनों को मिले 25-25 हजार रु. के चेक

जनसुनवाई में 2 निषक्तजनों को मिले 25-25 हजार रु. के चेक



खण्डवा 10 नवम्बर,2015 - आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डा. एम के अग्रवाल ने 2 विकलांगों षंकर पिता साबूलाल गौतम कनवासी ग्राम कोटवारिया एवं व अषोक पिता राजाराम निवासी ग्राम जामनी को निषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राषि के 25-25 हजार रु. के चेक प्रदान किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। 
जनसुनवाई में ग्राम जामनिया के मुंषी खां ने अपनी पेंषन बढवाने के लियंे आचेदन दिया। जिस पर  कलेक्टर डा. अग्रवाल ने उप संचालक सामाजिक न्याय को मामले का परीक्षण कर आवेदक को पात्रता अनुसार पंेषन राषि भुगतान कराने के लिये निर्देष दिए। ग्राम धरमपुरी की सरपंच सोनू बाई ने गांव में अवैध षराब बनाकर बेचे जाने की षिकायत की। जिस पर उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को जांच कर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। देषगांव के संदीप राठौर ने अपनी अनुकम्पा नियुक्ति के लिये कलेक्टर को आवेदन दिया जिस पर उन्होंने जनपद छैगांव माखन के सी ई ओ को पात्रतानुसार आवेदक को अनुकम्पा नियुक्ति  का लाभ दिलाने के निर्देष दिए। हरसूद तहसील के ग्राम उन्हेल निवासी मानसिंह व भीमसिंह ने फर्जी तरीके से सीमांकन किये जाने की षिकायत की। जिस पर  कलेक्टर डा. अग्रवाल ने एस डी एम हरसूद को तत्काल सही सीमांकन कराने के निर्देष दिये। ग्राम नहाल्दा की कुमारी सारिका ने स्कूल में सायकिल न दिये जाने की षिकायत की। जिस पर उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को आवेदिका को पात्रतानुसार सायकिल दिलाने के निर्देष दिये। 

No comments:

Post a Comment