AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 November 2015

कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया


खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने मंगलवार शाम आंेकारेष्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का दौरा किया तथा वहां आने वाले तीर्थयात्रियों के रूकने खाने व ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ओंकारेष्वर मंे शैगांव ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन किया कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सिद्धवरकुट जाकर वहां तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इससे पूर्व मोरटक्का से ओंकारेष्वर मार्ग पर निर्माणाधिन सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिए कि आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए मोरटक्का ओंकरेष्वर मार्ग के दोनों ओर सार्वजनिक सुविधा केन्द्र व शौचालयों का निर्माण निर्धारित गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराये। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में 2.07 करोड़ रूपये लागत से निर्मित हो रहे भोजन षाला भवन का निर्माण कार्य भी देखा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को तेजी से पूर्ण कराने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए। उन्होंने भोजन शाला की डिजाईन में आंषिक परिवर्तन करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि भोजन शाला के आसपास खुली जगह पर्याप्त रखी जाये ताकि भोजन के लिए प्रतिक्षारत श्रृद्धालुओं के रूकने के लिए टीन शेड आदि का निर्माण कराया जा सकें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देष दिए कि सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण शासकीय भूमि में ही किया जाये तथा यदि शासकीय भूमि पर कोई अतिक्रमण हो जो निर्माण कार्य में बाधक बने उसे तत्काल हटाया जाये तथा निर्माण को तीव्रता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मोरटक्का ओंकारेष्वर मार्ग पर निर्मित किए जाने वाले सार्वजनिक शौचालयों में पुरूषों व महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाये। इस कार्य के लिए बीआरजीएफ योजना के तहत पर्याप्त राषि उपलब्ध है। 

No comments:

Post a Comment