AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 October 2015

गांधी जयंती पर जिला पंचायत में आयोजित किया गया कार्यक्रम

गांधी जयंती पर जिला पंचायत में आयोजित किया गया कार्यक्रम


खण्डवा 3 अक्टूबर,2015 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नैतिक मूल्यों का हमे अपने जीवन एवं शासकीय कार्यो में अनुसरण करना चाहिये यह बात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर द्वारा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत कार्यलय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही गयी। उन्होने कहा कि सभी शासकीय सेवकों को लोगो के प्रति सेवाभाव की भावना हमेशा रखनी चाहिये। कार्यक्रम में सबसे पहले जिला पंचायत परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा माल्यापर्ण किया गया। कुटीर एवं ग्रामोउद्योग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत लाभन्वित हितग्राहियों द्वारा उनके अनुभव बताये गये। 
हाथकरघा विभाग द्वारा आमंत्रित हितग्राही अजीज केजर, रवीराज वानखेडे, राहुल महाजन, आशीष मनोहर एवं मोहम्मद हैदरी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से उन्हे मिले  अनुदान एवं उनके द्वारा प्रारंभ किये गये व्यवसायों की जानकारी सांझा की गयी। कार्यक्रम के दौरान कला पथक दल के कलाकारों हरीभाउ मेटकर एवं राजूनामदेव द्वारा गांधी जी के भजनो की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर.कानूड़े, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री के.के नागराज, खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक आर.बी सकसेना, हस्तशिल्प निगम के श्री राजेश सिंह, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री जम्बू जैन जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कोसरिया श्रीमती शीतल सिंह आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment