AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 October 2015

‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ का हुआ आयोजन

‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ का हुआ आयोजन




खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आज सुबह  स्थानीय नगर निगम चौराहे से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने स्कूली विद्यार्थियों व एन.सी.सी. केडेट की दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे.जोषी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस.राजपूत, जिला परियोजना समन्वयक श्री पी.एस.सोलंकी, जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे। यह रन फॉर यूनिटी दौड़ नगर निगम चौराहे से प्रारंभ होकर केवलराम चौराहा से दूध गली, स्टेषन रोड से होते हुए बाम्बे बाजार से वापस नगर निगम चौराहे पर जाकर सम्पन्न हुई। दौड़ के समापन के बाद नागरिकों को कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने राष्ट्रीय एकता संबंधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत बाघा बॉर्डर के लिए जाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
         नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक ने बताया कि खण्डवा जिले के ब्लाक प्रभारीयों द्वारा अपने-अपने 7 ब्लाकों में भी ’’राष्ट्रीय एकता दौड’’ का आयोजन कराया गया । नेहरू युवा केन्द्र से जुडे युवाओं द्वारा आज शपथ गृहण कर यह भी संकल्प लिया गया कि हम देष की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने हेतु सदैव आगे रहेंगे तथा इसको जन-जन में फैलाने का प्रयास करेंगे ।   

No comments:

Post a Comment