AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 October 2015

साधिकार अभियान के तहत नागरिकों के आवेदन संकलित किए जाये - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

साधिकार अभियान के तहत नागरिकों के आवेदन संकलित किए जाये
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल


खण्डवा 29 अक्टूबर,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि जिले की शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मंे घर घर जाकर अधिनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से नागरिकों के शासकीय योजनाओं का लाभ लेने संबंधी आवेदन एकत्रित किए जाये तथा उनकी पात्रता अनुसार संबंधित के प्रकरण स्वीकृत कराये ताकि आगामी माह में आयोजित अन्त्योदय मेलो में एक साथ नागरिकों को शासन की योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा सके। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम , तहसीलदार, व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने - अपने क्षेत्र में साधिकार अभियान की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी अधिकारियों से कहा कि 5 नवम्बर तक यह प्रमाण पत्र जारी करें कि शासन की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं के संबंध में सभी नागरिकों से उनकी पात्रता वाली योजनाओं के आवेदन प्राप्त किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, जिले के सभी एसडीएम, एवं सभी विभागों जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देष दिए कि जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं में आगामी रबी मौसम में सभी अऋणी किसानों को फसल बीमा का प्रीमियम जमा कराने के लिए प्रेरित करने हेतु बैंक शाखाओं में बोर्ड लगवाये जाये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देष दिए कि उनके क्षेत्र में फसल क्षति के प्रकरणों मंे राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार जिन किसानों को राहत की पात्रता बनती है उनकी जानकारी ग्रामवार व किसानवार तैयार कराये। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन के हितग्राहियों के खाते पोस्ट ऑफिस से हटाकर बैंक में खुलवाने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी गरीब परिवारों के दीनदयाल अन्त्योदय उपचार कार्ड तैयार कराये जाये ताकि गरीब परिवार सरकारी अस्पतालों में अपना निःषुल्क उपचार करा सके।  कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला षिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देष दिए कि स्कूलों व आंगनवाड़ीयों में आधार कार्ड पंजीयन के लिए विषेष प्रयास करे। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 12 मषीनों के माध्यम से आधार पंजीयन का कार्य जारी है। 

No comments:

Post a Comment